IGNOU ने ओडीएल और ऑनलाइन प्रोग्रामों में एडमिशन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ाई, जुलाई की इस तारीख तक मौका

IGNOU Admission 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने इग्नू ओडीएल एडमिशन 2024 (IGNOU ODL Admission 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IGNOU ने ओडीएल एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ाई
नई दिल्ली:

IGNOU ODL Admission 2024 Registration: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने इग्नू ओडीएल एडमिशन 2024 (IGNOU ODL Admission 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है. योग्य उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ओडीएल 2024 एडमिशन और ऑनलाइन प्रोग्रामों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इग्नू ने पंजीकरण की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा, "जुलाई 2024 सत्र के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड में पेश किए जाने वाले सभी प्रोग्रामों में एडमिशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 तक बढ़ा दी गई है." इग्नू ओडीएल एडमिशन 2024 की पुष्टि के बाद छात्र भारत सरकार की स्कॉलशिप के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि पहले इग्नू ओडीएल एडमिशन 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून थी. 

NEET UG 2024 री-एग्जाम का रिजल्ट घोषित,नीट टॉपर्स की संख्या घटी, 6 कैंडिडेट्स  AIR 1 से बाहर 

इग्नू के ओडीएल प्रोग्राम

इग्नू ओडीएल के तहत छात्र पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सस्टेनेबिलिटी साइंस (PGDSSOL), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा डेवलपमेंट कम्युनिकेशन (PGDDCOL), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा डिजिटल मीडिया (PGDIDMOL), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पर्यावरण और व्यावसायिक स्वास्थ्य  (PGDEOHOL), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पत्रकारिता और जनसंचार (PGJMCOL) में दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं.

NEET 2024: नीट यूजी और नीट पीजी की परीक्षाएं एक ही दिन, दोनों परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, लेटेस्ट

Advertisement

इग्नू ओडीएल एडमिशन 2024 (How to apply for IGNOU ODL Admission 2024)  

  • सबसे पहले स्टूडेंट इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर “July Admission 2024” लिंक पर क्लिक करें. 

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को ऑनलाइन और ओडीएल प्रोग्राम लिंक मिलेंगे।

  • अब स्टूडेंट प्रोग्राम के अनुसार आवेदन फॉर्म भरें. 

  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें. 

NEET 2024 परीक्षा की काउंसलिंग 6 जुलाई को होगी या फिर नहीं, नीट यूजी का विवाद छात्रों को कर रहा कंफ्यूज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna में Film Pushpa 2 के Trailer Launch Event में Allu Arjun ने किया Fans का शुक्रिया