IGNOU के एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, जल्दी भरे फॉर्म 

IGNOU MBA Admissions 2022: इग्नू एमबीए प्रवेश 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है. 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री करने वाले छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IGNOU के एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज
नई दिल्ली:

IGNOU MBA Admissions 2022: इग्नू एमबीए प्रवेश 2022 (IGNOU MBA Admissions 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख आज है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इग्नू के एमबीए प्रोग्राम्स (MBA programs) के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है, वे  इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इग्नू के एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 सिंतबर थी, जिसे इग्नू ने 30 सितंबर के लिए बढ़ा दिया था. इग्नू ने एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की बढ़ी हुई तिथि की जानकारी ट्विटर से दी थी.

GATE 2023: गेट 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो आज हो जाएगी बंद, इन स्टेप को फॉलो कर जल्दी भरे फॉर्म  

योग्यता जानें

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 50 प्रतिशत अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत) के बैचलर डिग्री करने वाले उम्मीदवार इस प्रोग्राम के आवेदन कर सकते हैं. 

आवेदन प्रक्रिया

इग्नू एमबीए एडमिशन (IGNOU MBA Admissions 2022) के डिस्टेंस मोड प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को ignouadmission.samarth.edu.in पर पंजीकरण करना होगा. जबकि ऑनलाइन मोड के माध्यम से इग्नू एमबीए के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ignuiop.samarth.edu.in पर पंजीकरण करना होगा. 

REET Result 2022: रीट परीक्षा के नतीजे जारी, लेवल 1 में 63.63 और लेवल-2 में 52.19 प्रतिशत उम्मीदवार उत्तीर्ण

इन डॉक्यूमेट्स की होगी जरूरत

इग्नू के एमबीए पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के दौरान नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा-

Advertisement

-उम्मीदवार की फोटो, सिग्नेचर 

-जन्मतिथि प्रमाण पत्र (10वीं पास प्रमाण पत्र)

-योग्यता प्रमाण पत्र (12 वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट / ग्रेजुएशन पास सर्टिफिकेट)

-अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)

-श्रेणी प्रमाणपत्र (सामान्य के अलावा)

-पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/पासपोर्ट/वोटर आईडी/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/राशन कार्ड)

-बीपीएल प्रमाणपत्र (यदि गरीबी रेखा से नीचे हो)

BPSC 67th Prelims Exam: बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा आज, रिपोर्टिंग टाइम और दिशानिर्देश की डिटेल 

बिहार : क्या 'कॉन्डोम वाली टिप्पणी' से हुई IAS की फजीहत ने अन्य अधिकारियों को दिया संदेश?


 

Topics mentioned in this article