IGNOU ओडीएल एडमिशन 2024 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ी, अब 31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

IGNOU Admission 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने इग्नू जुलाई ओडीएल एडमिशन 2024 की डेट रीवाइज्ड कर दी है. अब ओडीएल प्रोग्राम के लिए आवेदन फॉर्म 31 जुलाई तक भरा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IGNOU जुलाई ओडीएल एडमिशन 2024 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ी
नई दिल्ली:

IGNOU July 2024 ODL Admission: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा (ODL) प्रोग्रामों के लिए जुलाई 2024 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट 31 जुलाई से पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से इग्नू ओडीएल एडमिशन 2024 फॉर्म भर सकते हैं. जो छात्र पहली बार इग्नू ओडीएल प्रोग्रामों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे होमपेज पर उपलब्ध प्रोग्रामों की जांच करें और वांछित पाठ्यक्रम का चयन करें. पाठ्यक्रम के चयन के साथ पात्रता और शुल्क आदि का विवरण भी चेक कर लें. 

CUET UG 2024: सीयूईटी री-टेस्ट में 1000 में से 250 हजारीबाग के उसी स्कूल से, आखिर यह चक्कर है क्या?

इग्नू जुलाई 2024 ओडीएल एडमिशन के लिए स्टूडेंट को एक गैर-वापसी योग्य रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. एडमिशन कन्फर्म होने से पहले इस शुल्क को वापस कर दिया जाएगा. इग्नू ने कहा, "प्रवेश की पुष्टि के बाद रद्दीकरण का अनुरोध प्राप्त होने पर कार्यक्रम शुल्क के 15% के बराबर राशि, 2,000 रुपये की सीमा के अधीन, भुगतान किए गए शुल्क से काट ली जाएगी."

Advertisement

स्कैन डॉक्यूमेंट्स की साइज

इग्नू ओडीएल रजिस्ट्रेशन 2024 फॉर्म भरने से पहले स्टूडेंट को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यूजर नेम 8 से 16 अक्षरों के बीच हो. रजिस्ट्रेशन के बाद स्टूडेंट को पर्सनल और एजुकेशन डिटेल को भरना होगा. इग्नू ओडीएल रजिस्ट्रेशन करते समय स्टूडेंट को निम्न डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें-

Advertisement
  1. 100 KB से कम फोटोग्राफ

  2. 100 KB से कम सिग्नेचर 

  3. 200 KB से कम शैक्षणिक योग्यता और अनुभव प्रमाण पत्र, 

  4. 200 KB से कम श्रेणी प्रमाण पत्र

MPSOS Result 2024 : एमपी रूक जाना नहीं 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम इसी हफ्ते, रिजल्ट की तारीख पर लेटेस्ट अपडेट 

Advertisement

इग्नू ओडीएल एडमिशन 2024 (How to Fill IGNOU application form 2024 for ODL Programmes)  

  • स्टूडेंट इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर “July Admission 2024” लिंक पर क्लिक करें. 

  • एक नया पेज खुलेगा जहां स्टूडेंट को ऑनलाइन और ओडीएल प्रोग्राम लिंक मिलेंगे.

  • अब स्टूडेंट प्रोग्राम का चयन करें. 

  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें. 

  • आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन फॉर्म सबमिट करें. 

CTET 2024 आंसर-की जल्द, योग्य होने के लिए जनरल कैटेगरी के  उम्मीदवारों को 60% अंक की जरूरत

Featured Video Of The Day
Bihar BPSC Protest: BPSC प्रदर्शनकारियों के समर्थन में आए नेताओं की पुलिस से नोकझोंक!