IGNOU January 2023 Session: इग्नू के यूजी और पीजी कोर्सों में री-रजिस्ट्रेशन का अब भी मौका, लास्ट डेट जानें

IGNOU January 2023 Session: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय जनवरी 2023 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा. जो भी उम्मीदवार इग्नू के विभिन्न मास्टर्स और बैचलर डिग्री के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IGNOU January 2023 Session: इग्नू के यूजी और पीजी कोर्सों में री-रजिस्ट्रेशन का अब भी मौका
नई दिल्ली:

IGNOU January 2023 Session: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय जनवरी 2023 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा. जो भी उम्मीदवार इग्नू के विभिन्न मास्टर्स और बैचलर डिग्री के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. इग्नू के अंडरग्रेजुएट के लिए जनरल और ऑनर्स दोनों डिग्री कोर्स के लिए री-रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इग्नू ने जनवरी सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी है.

UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी ने पीडियाट्रिक्स और साइंटिस्ट के पद पर निकाली भर्ती, इस सरकारी नौकरी के लिए आज ही आवेदन करें

ट्वीट में कहा कि अगले साल व सेमेस्टर में एडमिशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है. यह री-रजिस्ट्रेशन इग्नू के मास्टर डिग्री प्रोग्राम और बैचलर डिग्री प्रोग्राम इच्छथुके ऑनर्स और जनरल दोनों के लिए है. इच्छुक उम्मीदवार री-रजिस्ट्रेशन के लिए http://onlinerr.ignou.ac.in लिंक पर जाएं.  

GATE Mock Test 2023: गेट परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट दें, आईआईटी कानपुर ने एक्टिव किया लिंक

इस बीच, इग्नू ने टीईई यानी टर्म एंड एग्जामिनेशन दिसंबर के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी जारी कर दिया है. इग्नू दिसंबर टर्म एंड परीक्षा 14 जनवरी, 2023 से शुरू होगी और 28 जनवरी, 2022 को समाप्त होगी. 

CLAT 2023: क्लैट परीक्षा के लिए एग्जाम इंस्ट्रक्शन जारी, जानिए रिपोर्टिंग टाइम और मार्किंग स्कीम

Advertisement

IGNOU January 2023 Session: री-रजिस्ट्रेशन ऐसे करें-

1.सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in या onlinerr.ignou.ac.in पर जाएं.

2.फिर होम पेज पर उपलब्ध इग्नू जनवरी 2023 सत्र लिंक पर क्लिक करें.

3.अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.इसके बाद पाठ्यक्रम चुनें या चुनें और आवेदन पत्र भरें.

5.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.

6.अब आवेदन सबमिट कर दें. 

7.अंत में पृष्ठ को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?
Topics mentioned in this article