IGNOU जनवरी 2021: आगे बढ़ी री- रजिस्ट्रेशन की तारीख, 28 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी 2021 सत्र के लिए री- रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की तारीख 28 फरवरी तक बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IGNOU
नई दिल्ली:

IGNOU January 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी 2021 सत्र के लिए री- रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की तारीख 28 फरवरी तक बढ़ा दी है. छात्रों के पास अब अगले वर्ष के लिए री- रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक और दो सप्ताह का समय है. इस बात की जानकारी यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी.

Re-Register IGNOU For January 2021 Session: यहां जानें- कैसे कर सकेंगे आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ignou.samarth.edu.in और ignou.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2- एनरोलमेंट नंबर का उपयोग करते हुए,  प्रोगाम या कोर्स का चयन करें, और प्रवेश पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद डेट ऑफ बर्थ भरें.

स्टेप 3- पोर्टल पिछले सेमेस्टर के आधार पर आपके डिटेल्स और पहले के भरे हुए एडमिशन फॉर्म को दिखाएगा.

स्टेप 4-अब उम्मीदवार आवेदन की फीस का भुगतान करें. भुगतान करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग या क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं.

स्टेप 5- कार्यक्रम में प्रवेश की पुष्टि के लिए एक रसीद या फॉर्म ऑनलाइन उत्पन्न किया जाएगा. इसका प्रिंट आउट लें या इसे आगे के उपयोग के लिए PDF के रूप में डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
Hindu Temple Attack को लेकर S Jaishankar ने कहा- Canada में चरमपंथी ताकतों को मिल रही राजनीतिक पनाह
Topics mentioned in this article