IGNOU Exam Form 2022: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए फॉर्म जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे भरें फॉर्म

IGNOU Exam Form 2022: इग्नू एग्जाम फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है. जो उम्मीदवार दिसंबर 2022 टीईई में उपस्थित होना चाहते हैं, वे ignou.ac.in पर फॉर्म भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
IGNOU Exam Form 2022: इग्नू दिसंबर 2022 टर्म-एंड परीक्षाएं 2 दिसंबर, 2022 से शुरू होने की संभावना है और 5 जनवरी, 2023 को समाप्त होगी.

IGNOU Exam Form 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) (इग्नू) ने दिसंबर टीईई के लिए इग्नू 2022 परीक्षा फॉर्म exam.ignou.ac.in पर जारी किया है, जो उम्मीदवार टर्म एंड परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें 31 अक्टूबर से पहले इग्नू परीक्षा फॉर्म 2022 भर कर और जमा कर सकते हैं. उम्मीदवारों को इग्नू 2022 परीक्षा शुल्क के रूप में प्रत्येक थ्योरी और प्रैक्टिकल के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदक इग्नू परीक्षा फॉर्म के शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं. 

एमडी, एमएस राउंड 1 का फाइनल रिजल्ट जारी, अलॉटमेंट लेटर आज

इग्नू दिसंबर 2022 टर्म-एंड परीक्षाएं 2 दिसंबर, 2022 से शुरू होने की संभावना है और 5 जनवरी, 2023 को समाप्त होगी.

इग्नू परीक्षा फॉर्म 2022 भरने के लिए - यहां क्लिक करें 

जून 2022 के लिए IGNOU-GOAL, गुयाना के एमएपीसी कार्यक्रम के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर, 2022 तक बढ़ा दी गई है. 

विश्व बैंक में नौकरी पाने को 23 वर्षीय वत्सल नाहटा ने किए 80 कॉल और भेजें 600 ईमेल 

IGNOU Exam Form 2022: इग्नू एग्जाम फॉर्म कैसे भरें

  1. इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
  2. अब, "Online submission of examination form for December 2022 TEE" पर क्लिक करें.
  3. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने से पहले सामान्य निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
  4. इसके बाद, 'Proceed to fill the online application form' पर क्लिक करें.
  5. अपना प्रोग्राम कोड, नामांकन संख्या दर्ज करें और अपना परीक्षा केंद्र चुनें. फिर 'सबमिट' पर क्लिक करें.
  6. इग्नू 2022 परीक्षा फॉर्म शुल्क का भुगतान निम्नलिखित तरीकों से करें - क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग (केवल एचडीएफसी या आईडीबीआई बैंक के माध्यम से)

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यदि वे किसी भी कारण से इग्नू दिसंबर परीक्षा फॉर्म 2022 को भरने में असमर्थ हैं, तो वे इसे 1100 रुपये के विलंब शुल्क के साथ 1 से 15 नवंबर, 2022 तक भर सकते हैं.

अन्य एजुकेशन न्यूज़ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान
Topics mentioned in this article