IGNOU TEE Date Sheet: इग्नू दिसंबर टर्म एंड परीक्षा 2022 की तारीख घोषित, चेक करें

IGNOU December TEE 2022: इग्नू द्वारा दिसंबर टर्म एंड परीक्षा 2022 के लिए डेटाशीट की घोषणा कर दी गई है, आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IGNOU December TEE 2022: दिसंबर 2022 की टर्म-एंड परीक्षाओं के लिए संभावित डेटशीट की घोषणा कर दी गई है.

IGNOU December TEE 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (The Indira Gandhi National Open University) (IGNOU) ने दिसंबर 2022 की टर्म-एंड परीक्षाओं के लिए संभावित डेटशीट की घोषणा कर दी है. दिसंबर टर्म एंड परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा करने के लिए पोर्टल नियत समय में खोला जाएगा, इसकी जानकारी इग्नू द्वारा डेटशीट की घोषणा करते हुए दी गई है. इग्नू दिसंबर 2022 टीईई परीक्षा 2 दिसंबर से शुरू होने वाली है. यदि उम्मीदवारों को डेटशीट में कोई गड़बड़ी दिखती है तो इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने इसे datesheet@ignou.ac.in पर सूचित करने को कहा है. 

IBPS Clerk 2022 की परीक्षा होगी कल, यहां से चेक करें परीक्षा केंद्र के नियम और सारी महत्वपूर्ण जानकारी

निम्नलिखित मामलों में परीक्षा तिथियों और सत्रों के टकराव पर विचार नहीं किया जाएगा:

  • समान समूह (समूह -1 से समूह -6) के पाठ्यक्रम क्योंकि किसी विशिष्ट समूह के पाठ्यक्रमों की परीक्षा समान तारीख और समय पर ही संचालित की जाती है.
  • यदि पाठ्यक्रम बैकलॉग पाठ्यक्रम (विभिन्न वर्षों से) हैं 
  • यदि पाठ्यक्रम विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित हों 
  • एमपी कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न विशिष्टताओं से संबंधित पाठ्यक्रम.

IGNOU December TEE 2022: इग्नू दिसंबर टीईई डेटशीट देखने के लिए क्लिक करें

दिसंबर 2022 टीईई के लिए नामांकित उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक अपने असाइनमेंट, फाइनल प्रोजेक्ट, शोध प्रबंध, फील्ड वर्क जर्नल और इंटर्नशिप रिपोर्ट जमा कर सकते हैं. इग्नू दिसंबर टीईई 2022 असाइनमेंट आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से जमा किया जा सकता है.

MCC ने जारी किया काउंसलिंग का शेड्यूल, जानिए आपके राज्य में किस दिन है NEET UG 2022 काउंसलिंग

Featured Video Of The Day
Adani Group के Shares में फिर आया उछाल, समूह ने रिश्वत के आरोपों को बताया 'बेबुनियाद'
Topics mentioned in this article