इग्नू दिसंबर 2021 टर्म-एंड परीक्षा आज से शुरू हो रही, छात्रों के लिए प्रमुख दिशानिर्देश

IGNOU December 2021 Term-End Exams: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) दिसंबर 2021 की टर्म-एंड परीक्षा आज से शुरू हो रही है. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इग्नू दिसंबर 2021 की टर्म-एंड परीक्षा आज से
नई दिल्ली:

IGNOU December 2021 Term-End Exams: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) दिसंबर 2021 की टर्म-एंड परीक्षा आज से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में 6.76 लाख (6,76,790) से अधिक छात्र उपस्थित हो रहे हैं. दिसंबर की टर्म-एंड परीक्षा 2021 को 800 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाना है, जिसमें 19 विदेशी केंद्र और 89 केंद्र जेल में शामिल हैं. टर्म एंड परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें ः इग्नू ने जनवरी सत्र 2022 की डेट एक बार फिर से बढ़ाई, अब 5 मार्च तक कर सकेंगे अप्लाई

IGNOU TEE Admit Card 2021: इग्नू ने 4 मार्च से होने वाली टीईई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किए जारी 

जो छात्र दिसंबर 2021 की टर्म-एंड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट- ignou.ac.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उन्हें अपनी नामांकन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. दिसंबर 2021 की टर्म एंड परीक्षा 11 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी.

इग्नू दिसंबर 2021 टर्म-एंड परीक्षा के लिए छात्रों के लिए प्रमुख दिशानिर्देश (IGNOU December 2021 Term-End Exams Key Guidelines For Students)

1.दिसंबर 2021 की टर्म-एंड परीक्षा 11 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. सुबह की शिफ्ट 10 बजे से और दोपहर की शिफ्ट 2 बजे से शुरू होगी. छात्रों को परीक्षा से लगभग आधे घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा.

Advertisement

2. छात्रों को परीक्षा केंद्र पर हॉल टिकट ले जाना होगा.उन्हें अपनी नामांकन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट- ignou.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.

3.बिना हॉल टिकट वाले छात्र भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, उन्हें विश्वविद्यालय / सरकार द्वारा जारी वैध पहचान पत्र ले जाना होगा.

Advertisement

4.बिना फेस मास्क, हैंड सैनिटाइज़र के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति नहीं होगी.

5.सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को कोरोना प्रोटोकॉल को पालन करना होगा.

6. छात्रों को परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है. परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित वस्तुओं में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हेडफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Anmol Bishnoi Arrest Updates: भारत आने से बचने के लिए अनमोल बिश्नोई ने अमेरिका से मांगी पनाह?