IGNOU के बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई तिथि, 25 दिसंबर तक अप्लाई करें

IGNOU Entrance Test January 2023: इग्नू एंट्रेंस टेस्ट जनवरी 2023 रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए अब 25 दिसंबर, 2022 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IGNOU के बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई तिथि
नई दिल्ली:

IGNOU Entrance Test January 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने इग्नू प्रवेश परीक्षा जनवरी 2023 रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है. रजिस्ट्रेशन की तिथि 25 दिसंबर, 2022 तक बढ़ा दी गई है. इग्नू एंट्रेंस टेस्ट जनवरी 2023 (IGNOU Entrance Exam 2023) का आयोजन इग्नू के बीएड, बीएससी नर्सिंग और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जा रहा है. इग्नू प्रवेश परीक्षा जनवरी 2023 में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा. इसके बाद निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा. इस प्रवेश परीक्षा के लिए एप्लीकेशन लिंक नवंबर के अंतिम सप्ताह में एक्टिवेट किए गए थे. इससे पहले इग्नू एंट्रेंस टेस्ट जनवरी 2023 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर, 2022 थी.

इग्नू B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक

इग्नू P.hD प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक

इग्नू BSC Nursing प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक 

CAT 2022 Toppers List: कैट 2022 परीक्षा में 11 पुरुष कैंडिडेट्स को 100 पर्सेंटाइल, टॉपर लिस्ट और स्टेटिक्स यहां चेक करें 

इग्नू के बीएड ( BEd), पीएचडी (PHD) और बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing) कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा (IGNOU Entrance Exams 2023) का आयोजन 8 जनवरी 2023 को किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क भी देना होगा. इग्नू एंट्रेंस टेस्ट जनवरी 2023 के रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. बीएड और बीएससीएन (पीबी) जनवरी 2023 सत्र के लिए और पीएचडी जुलाई 2022 सत्र के लिए होगी. 

Advertisement

CA Result 2022: जनवरी में आएगा सीए इंटरमीडिएट और फाइनल का रिजल्ट, इन वेबसाइटों पर जारी होंगे रिजल्ट, नोट कर लें इनके नाम

Advertisement

IGNOU B.Ed, B.Sc Nursing, PhD Entrance Exam: आवेदन फॉर्म ऐसे भरें

1. इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.

2.होमपेज पर 'एप्लीकेशन फॉर्म फॉर बीएड/पीएचडी/बीएससी एंट्रेंस टेस्ट-जनवरी 2023' वाले लिंक पर क्लिक करें.

3.प्रवेश परीक्षा के लिए लिंक का चयन करें.

4.पर्सनल, एजुकेशनल और प्रोफेशनल विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें.

5.स्कैन किए गए फोटोग्राफ और हस्ताक्षर जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

6.इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग करके या नेट बैंकिंग विकल्प के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

Advertisement

7.अब आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें.क देना होगा डिटेल

CBSE ने स्पेशल नीड्स वाले बच्चों के लिए खोला एप्लीकेशन लिंक, स्कूल को 30 तक देना होगा डिटेल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 में किस Party को मिलेगा महिलाओं का आशीर्वाद?