ICSI CSEET May 2023: सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 6 मई को होगी परीक्षा

ICSI CSEET May 2023: कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. CSEET 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ICSI CSEET May 2023: सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली:

ICSI CSEET May 2023: कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (Company Secretary Executive Entrance Test) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएसईईटी 2023 मई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी उम्मीदवार मई में होने वाली CSEET 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट  icsi.edu पर जाएं और निर्देशानुसार सीएसईईटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म (CSEET registration form) भर दें. सीएसईईटी मई 2023 (CSEET May 2023) के लिए आवेदन फॉर्म 15 अप्रैल 2023 तक भरे जा सकते हैं. 

BSE Odisha 10th Result 2022: ओडिशा कक्षा 10वीं का समेटिक-असेसमेंट-1 रिजल्ट bseodisha.ac.in पर जारी

आईसीएसआई ने बुधवार को सीएसईईटी रिजल्ट 2023 (CSEET Result 2023) की घोषणा की थी. इस परीक्षा में 67.73 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. इस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों के लिए ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट भी जारी किया गया था. जनवरी सत्र के लिए सीएसईईटी 2023 पास प्रतिशत के साथ ही आईसीएसआई ने अगले सत्र के लिए CSEET परीक्षा तिथि 2023 की घोषणा की है. सीएस एग्जिक्यूटिव प्रवेश परीक्षा मई 2023 परीक्षा 6 मई को आयोजित की जाएगी.

UPSC वाइस प्रिंसिपल रिजल्ट 2022 घोषित, ये रहा Download Link

CSEET May 2023: इन डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखें

सीएसईईटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म (CSEET registration form) को भरने से पहले उम्मीदवारों को कुछ तैयारियां कर लेनी चाहिए. तैयारियों में अपना फोटो, सिग्नेचर, जन्म तिथि प्रमाण पत्र या कक्षा 10वीं की मार्कशीट, कक्षा 12वीं का एडमिट कार्ड, कक्षा 10वीं, 12वीं का पास सर्टिफिकेट, मार्कशीट, कैटेगरी सर्टिफिकेट और आईडी प्रूफ शामिल है. 

UGC NET 2022: नेट परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए खुल गई करेक्शन विंडो, जानिए क्या कर सकते हैं एडिट 

CSEET May 2023: ऐसे भरे फॉर्म

1.सबसे पहले उम्मीदवार ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu 2023 पर जाएं.

2.इसके बाद सीएसईईटी मई 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. 

3.आवेदन करने से पहले सभी दस्तावेज तैयार रखें.

4.अब सभी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य विवरण दर्ज करें.

5.निर्दिष्ट प्रारूप के अनुसार दस्तावेज़ अपलोड करें.

6.अंत में अपलोड किए गए सभी विवरणों की जांच करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.


 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration Speech: 'America का स्वर्ण काल..' शपथ लेते ही ट्रंप ने दुनिया को हिला डाला
Topics mentioned in this article