ICSI CSEET जनवरी 2023 रजिस्ट्रेशन का अंतिम तिथि आज, smash.icsi.edu से अप्लाई करें

ICSI CSEET January 2023 Registration: कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट जनवरी 2023 परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी, 2023 को रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन आईसीएसाई द्वारा किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ICSI CSEET जनवरी 2023 रजिस्ट्रेशन का अंतिम तिथि आज, smash.icsi.edu से अप्लाई करें
नई दिल्ली:

ICSI CSEET January 2023 Registration: सीएसईईटी जनवरी 2023 सत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आज अंतिम तारीख है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक सीएसईईटी 2022 यानी कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CS Executive Entrance Test) के लिए आवेदन नहीं किया है, वे संस्थान के आधिकारिक पंजीकरण पोर्टल  smash.icsi.edu पर जाएं और खुद को इस परीक्षा के लिए रजिस्टर करें. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया  (ICSI) गुरुवार, 15 दिसंबर, 2022 को सीएसईईटी जनवरी 2023 सत्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर देगा. 

Fact Check: सरकारी फैक्ट चेक ने कहा, CBSE की फर्जी वेबसाइट से स्टूडेंट रहे सावधान

CSEET registration 2023: इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

1.उम्मीदवार की फोटो और सिग्नेचर

2.10वीं पास प्रमाणपत्र (जन्म तिथि सत्यापन के लिए)

3.प्रवेश पत्र 10+2 परीक्षा (यदि उपस्थित हो रहे हैं) या 10+2 पास मार्कशीट/प्रमाण पत्र

4.श्रेणी प्रमाण पत्र 

5.एक वैध पहचान प्रमाण

UP NEET Counselling 2022: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के नतीजे आज, आवंटन पत्र19 दिसंबर तक डाउनलोड होंगे

CSEET January 2023 exam: परीक्षा कब होगी

 कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के शेड्यूल के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी, 2023 को रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में किया जाएगा. ICSI CSEET जनवरी 2023 सत्र 120 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. सीएसईईटी के प्रश्न पत्र में कुल 200 अंकों के 140 प्रश्न होंगे.

IGNOU January 2023 Session: इग्नू के यूजी और पीजी कोर्सों में री-रजिस्ट्रेशन का अब भी मौका, लास्ट डेट जानें

CSEET January 2023: आवेदन शुल्क

सीएसईईटी जनवरी 2023 के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

ICSI CSEET January 2023: ऐसे करें आवेदन 

चरण 1 - आईसीएसआई आधिकारिक परीक्षा पोर्टल पर जाएं - smash.icsi.edu.

चरण 2 - सीएसईईटी जनवरी 2023 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.

चरण 3 - अपना आधार नंबर, व्यक्तिगत विवरण, संपर्क जानकारी, सीएसईईटी परीक्षा केंद्र दर्ज करके पंजीकरण फॉर्म भरें.

चरण 4 - अब शुल्क का भुगतान पूरा करें.

चरण 5 - अंत में आवेदन फॉर्म कर दें. 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh: 'Social Media से देख रही हूं', महाकुंभ क्यों नहीं जा रही Seema Haider?