ICSI CSEET 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने जारी किया CSEET परीक्षा की डेट, आवेदन जून तक 

ICSI CSEET July 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रटेरिज ऑफ इंडिया 9 जुलाई 2022 को कंपनी सेक्रटेरी एंट्रेस टेस्ट आयोजित करेगा. इस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो जून 2022 तक चलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
CSEET क लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली:

ICSI CSEET July 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रटेरिज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretaries of India) 9 जुलाई 2022 को कंपनी सेक्रटेरी एंट्रेस टेस्ट (Company Secretary Executive Entrance Test 2022) आयोजित करेगा. कंपनी सेक्रटेरी एंट्रेस टेस्ट (CSEET 2022) जुलाई 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आईसीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- icsi.edu पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 15 जून 2022 तक कर सकते हैं. आईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई 2022 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों को अपना नाम और योग्यता सहित अन्य विवरण दर्ज करने के साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान और आवश्यकतानुसार दस्तावेज अपलोड करना होगा. 

आईसीएसआई सीएसईईटी (ICSI CSEET 2022) के लिए आवेदन करते समय, छात्रों को जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं के प्रमाण पत्र को अपलोड करना होगा. शुल्क में छूट प्राप्त करने के लिए जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा. यही नहीं ऑनलाइन आवेदन के दौरान फोटो और सिग्नेचर की स्कैन की गई प्रतियों सहित कुछ दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा. 

ये भी पढ़ें ः ICSI CSEET Jan 2022: आज आएगा सीएस फाउंडेशन का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

ICSI CS June 2021 Exam: सीएस फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षाएं स्थगित, जानिए डिटेल

ICSI CSEET 2022: आवेदन करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें-

1.सबसे पहले आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu.पर जाएं.

2.होम पेज पर ऑनलाइन सर्विसेज पर जाएं और सीएसईईटी रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
अगली विंडो पर, "आगे बढ़ें" पर क्लिक करें.

Advertisement

3.इसके बाद मांगी गई जानकारियां दर्ज करें.

4.फॉर्म चेक कर सबमिट करें.

5.अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

6. अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें.

आवेदन के लिए क्या हो योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के यूजी, पीजी कर चुके युवा सीएस एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम में सीधे प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं. देश या विदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री रखने वाले युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. या देश या विदेश से मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में पीजी डिग्री रखने वाले उम्मीदवार सीएस के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Drone पर फेंका डंडा...देखिए हमले के बाद मौत के करीब कैसे पहुंचा याह्या