ICSI CS Result 2023: icsi.edu पर एक्टिव हुआ सीएस एग्जिक्यूटिव, प्रोफेशनल मार्क्स वेरिफिकेशन लिंक   

ICSI CS Result 2023: सीएस एग्जिक्यूटिव, प्रोफेशनल मार्क्स का वेरिफिकेशन लिंक एक्टिव हो गया है. उम्मीदवार 18 मार्च तक ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों मोड में अंक सत्यापन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ICSI CS Result 2023: सीएस एग्जिक्यूटिव, प्रोफेशनल मार्क्स वेरिफिकेशन लिंक एक्टिव  
नई दिल्ली:

ICSI CS Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने आईसीएसआई सीएस एग्जिक्यूटिव, प्रोफेशनल रिजल्ट 2023 वेरिफिकेशन विंडो खोल दिया है. जिन उम्मीदवारों ने सीएस एग्जिक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट वेरिफिकेशन के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन आईसीएसआई के आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu से करना होगा. यदि कोई उम्मीदवार सीएस रिजल्ट दिसंबर 2022 से संतुष्ट नहीं है, तो वे सीएस एग्जिक्यूटव, प्रोफेशनल रिजल्ट के जारी होने की तारीख से 21 दिनों के भीतर अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

IGNOU TEE December 2022 Result: इग्नू ने दिसंबर सत्र के लिए टर्म एंड एग्जाम परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, स्कोरकार्ड ऐसे होगा डाउनलोड

अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति पेपर 250 रुपये का भुगतान करना होगा. सीएस रिजल्ट सत्यापन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च, 2023 है. आईसीएसाई ने 25 फरवरी, 2023 को कंपनी सेक्रेटरी रिजल्ट दिसंबर 2022 की घोषणा की थी, वहीं सीएस एग्जिक्यूटिव रिजल्ट 2023 के लिए रिजल्ट कम मार्क्स स्टेटमेंट विवरण अपलोड किया है. 

Quiet Quitting हुआ पुराना, नया ट्रेंड है Quiet Hiring, जानिए क्या है ट्रेंड

ऑनलाइन मोड में ऐसे करें सीएस मार्क्स का वेरिफिकेशन 

1.आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट, icsi.edu या smash.icsi.edu/scripts/login.aspx पर जाएं.

2.उम्मीदवार लॉगिन पेज दिखाई देगा.

3.अब यूजरनेम, पासवर्ड और वेरिफिकेशन कोड का प्रयोग करें. 

4.अब सबमिट करें और लॉगिन करें.

5.वेरिफिकेशन के लिए अपेक्षित शुल्क का भुगतान करें.

6.अब सबमिट करें और रसीद का प्रिंटआउट लें.

BSF Recruitment 2023: बीएसएफ में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, पदों की संख्या 127 

ऑफलाइन मोड में ऐसे करें सीएस मार्क्स का वेरिफिकेशन 

1.आईसीएसआई की वेबसाइट, smash.icsi.edu/scripts/login.aspx पर जाएं.

2.उम्मीदवार पोर्टल के माध्यम से लॉगिन करें.

3.मेनू से "मॉड्यूल" पर क्लिक करें और सबमेनू से परीक्षा का चयन करें.

4.इसके बाद “Verification Of Marks/Inspection/Certified Copies of Answer Books” पर क्लिक करें.

5.अनुरोध करें और पेमेंट मेथेड चुनें.

6.अब रीक्वेस्ट फॉर्म डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case के आरोपी Sanjay Roy को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना
Topics mentioned in this article