ICSI ने CS जून 2021 परीक्षा के लिए संशोधित शेड्यूल किया जारी, जानिए कब होंगे एग्जाम

ICSI CS June 2021 Exam: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस जून 2021 परीक्षा के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ICSI ने CS जून 2021 परीक्षा के लिए संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है.
नई दिल्ली:

ICSI CS June 2021 Exam: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस जून 2021 परीक्षा के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है. संस्थान ने 4 मई को अधिसूचित किया था कि सीएस जून की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. लेकिन अब परिषद ने फाउंडेशन प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.  

ICSI ने कहा, "यह घोषणा की जाती है कि फाउंडेशन प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पुराना और नया पाठ्यक्रम) और प्रोफेशनल प्रोग्राम (पुराना और नया पाठ्यक्रम) के लिए सीएस परीक्षा अब 10 अगस्त 2021 से 20 अगस्त 2021 तक आयोजित की जाएगी."

डिटेल में परीक्षा का संशोधित शेड्यूल संस्थान की वेबसाइट icsi.edu पर उपलब्ध है.

सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम के लिए परीक्षा 13 अगस्त और 14 अगस्त को होगी. एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए सीएस परीक्षा 10 अगस्त से 20 अगस्त तक आयोजित की जाएगी.

ICSI फाउंडेशन परीक्षा सुबह और दोपहर दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी. प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी.

इससे पहले फाउंडेशन प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पुराना और नया सिलेबस) और प्रोफेशनल प्रोग्राम (पुराना और नया सिलेबस) की परीक्षाएं 1 जून, 2021 से 10 जून, 2021 तक आयोजित होने वाली थीं. लेकिन अब ये परीक्षाएं अगस्त के महीने में होंगी. 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast BREAKING: जयपुर टैंकर ब्लास्ट हादसे में धू-धू कर जल गईं दर्जनों गाड़ियां, 4 की मौत, 24 घायल
Topics mentioned in this article