ICSI CS 2020 Executive, Professional: आज है परीक्षा, यहां पढ़ लें गाइडलाइन

संस्थान 26 दिसंबर और 27 दिसंबर, 2020 को CS फाउंडेशन परीक्षा आयोजित करेगा. ICSI ने 31 दिसंबर, 2020 से 3 जनवरी, 2021 तक "किसी भी पात्रता को पूरा करने के लिए" आरक्षित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

ICSI CS 2020 Executive, Professional परीक्षा: ICSI CS एग्जिकेटिव और प्रोफेशनल कोर्सेज की  परीक्षा आज से देश भर के कई परीक्षा केंद्रों में दोपहर 2 से  5 बजे के बीच आयोजित  की जाएगी. ICSI CS परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो कंपनी सचिव के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं. ICSI CS 2020 एग्जिकेटिव कोर्स कार्यक्रम 29 दिसंबर तक और ICSI CS  2020 प्रोफेशनल कोर्से परीक्षा 31 दिसंबर तक जारी रहेगी. संस्थान आज से पुराने सिलेबस के उम्मीदवारों के लिए ICSI CS प्रोफेशनल  और एग्जिकेटिव कोर्सेज परीक्षा भी आयोजित करेगा.

ICSI CS फाउंडेशन और एग्जिकेटिव परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड icsi.edu पर जारी किए गए हैं. ICSI CS 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने 17 अंकों के आवेदन संख्या का उपयोग करना होगा. संस्थान 26 दिसंबर और 27 दिसंबर, 2020 को CS फाउंडेशन परीक्षा आयोजित करेगा. ICSI ने 31 दिसंबर, 2020 से 3 जनवरी, 2021 तक "किसी भी पात्रता को पूरा करने के लिए" आरक्षित किया है.

ICSI CS 2020: परीक्षा के लिए ये है गाइडलाइन

उम्मीदवारों को ICSI CS परीक्षा के दिन कुछ दिशानिर्देशों का पालन करने की उम्मीद है. COVID-19 के प्रकोप के कारण, उम्मीदवारों को ICSI CS परीक्षा के दिन हर समय सैनिटाइज़र अपने साथ रखना होगा और मास्क पहनना होगा.ICSI CS  एग्जिकेटिव परीक्षा और प्रोफेशनली कोर्सेज के उम्मीदवारों को अपने ICSI CS 2020 एडमिट कार्ड ले जाने जरूरी है. उम्मीदवारों को ICSI CS 2020 परीक्षा केंद्र के लिए अपने स्वयं के सैनिटाइज़र लाना होगा. उम्मीदवारों  को अपने साथ  “Self-Declaration Form”  का प्रिंटआउट लेकर आना होगा.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Breaking News: PCB को बड़ा झटका, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी
Topics mentioned in this article