ICSE 10th Result 2022: दो घंटे में जारी होगा ICSE क्लास 10वीं का रिजल्ट, रेडी कर लें एडमिट कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक पर मिलेगा रिजल्ट

ICSE 10th Result 2022: बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ-साथ स्कूल भी अपने यहां दसवीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के नतीजों (ICSE 10th Result 2022) को जांच सकते हैं. इसके लिए स्कूल को CISCE के करियर पोर्टल पर जाना होगा.  

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
ICSE 10th Result 2022: दो घंटे में जारी होगा ICSE क्लास 10वीं का रिजल्ट, रेडी कर लें एडमिट कार्ड
नई दिल्ली:

ICSE 10th Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बस कुछ ही देर में आईसीएसई यानी कक्षा 10वीं (ICSE 10th Result 2022) बोर्ड परीक्षा के नतीजों को जारी करेगा. रिजल्ट के जारी होने में दो घंटे बचे हैं. रिजल्ट आज शाम 5 बजे सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. इस साल सीआईएससीई बोर्ड से आईसीएसआई (ICSE 10th Exam 2022) की परीक्षा दे चुके छात्र अपने बोर्ड नतीजों को CISCE की आधिकारिक वेबसाइट से देख और जांच सकते हैं.

बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ-साथ स्कूल भी अपने यहां दसवीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के नतीजों (ICSE 10th Result 2022) को जांच सकते हैं. स्कूल बोर्ड परीक्षा में पास-फेल छात्रों की जानकारी सीआईएससीई के करियर पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले स्कूल को CISCE के करियर पोर्टल (Career Portal)  पर जाना होगा. करियर पोर्टल से प्रिंसिपल के लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर ICSE 10th Result 2022 को देख सकते हैं.  CISCE Class 10th Result 2022 Live: रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

ICSE 10th Exam 2022: स्कूल करियर पोर्टल से नीच दिए गए स्टेप को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

1.करियर पोर्टल पर जाएं. फिर यहां सेमेस्टर 2 परीक्षा शीर्षक पर क्लिक करें.

2.फिर मेन्यू बार में आईसीएसई 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3.आईसीएसई मेन्यू के रिपोर्ट्स पर क्लिक करें.

4.रिजल्ट टेबुलेशन/ प्रिंट द स्कूल रिजल्ट टेबुलेशन पर क्लिक कर रिजल्ट देखें.

5. फिर कम्पैरिसन टैबल पर क्लिक कर रिजल्ट देखें और इसका प्रिंटआउट निकालें.

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने शनिवार की शाम में एक नोटिस जारी कर कक्षा 10वीं यानी ICSE 10th Result 2022 रिजल्ट के जारी होने की तिथि और समय की जानकारी दी थी. काउंसिल ने नोटिस में रिजल्ट के छात्रों के जांचने के तरीके के साथ यह भी बताया है कि स्कूल किस तरह बोर्ड परीक्षा नतीजों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. काउंसिल ने नोटिस में रिजल्ट डाउनलोड करने में किसी भी तरह की समस्या होने पर स्कूल के लिए हेल्पडेस्क  ई-मेल या फोन नंबर भी जारी किया है.  

ICSE 10th Result 2022​ के लिए ई-मेल आईडीःhelpdesk@cisce.org 

ICSE 10th Result 2022​ के लिए हेल्पडेस्क नंबरः1800-203-2414

ये भी पढ़ें ः CISCE Class 10th Result 2022 Live: सीआईएससीई बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे आज इस समय होंगे जारी

10वीं का रिजल्ट आज इस समय आ रहा है, रोल नंबर निकालकर हो जाइए तैयार !

Advertisement

CBSE Result 2022 Latest Update: CBSE के नतीजे में कोई देरी नहीं, कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे समय पर होंगे जारीः धर्मेंद्र प्रधान


 

Featured Video Of The Day
Turkey Fire: 66 लोगों की मौत, 50 घायल...तुर्की में आग बनी काल!
Topics mentioned in this article