ICAR AIEEA PG 2024: 29 जून को होने वाली आईसीएआर एआईईईए पीजी परीक्षा के लिए एडमिड कार्ड जारी, जरूरी गाइडलाइन्स

ICAR AIEEA PG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (AIEEA PG) और ऑल इंडिया कम्पीटेटिव एग्जामिनेशन (AICE)- JRF/SRF(PhD) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
I
नई दिल्ली:

ICAR AIEEA PG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (AIEEA PG) और ऑल इंडिया कम्पीटेटिव एग्जामिनेशन (AICE)- JRF/SRF(PhD) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना आईसीएआर एआईईईए पीजी 2024 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट, exam.nta.ac.in/ICAR पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एआईईईए पीजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. 

UGC NET 2024 परीक्षा कल, 360 परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी, नेट परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी 

एनटीए ने उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड के संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड अनंतिम रूप से जारी किया जाता है. किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजे जाएंगे. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड को खराब नहीं करना चाहिए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के लिए अपने एडमिट कार्ड की एक प्रति अच्छी स्थिति में सुरक्षित रखें. एजेंसी ने यह भी कहा कि एडमिट कार्ड जारी होने का मतलब यह नहीं है कि पात्रता स्वीकार कर ली गई है. उम्मीदवार की पात्रता की जांच प्रवेश प्रक्रिया के बाद के चरणों में की जाएगी.

NEET 2024: नीट यूजी और नीट पीजी की परीक्षाएं एक ही दिन, दोनों परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, लेटेस्ट

Advertisement

ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन और ऑल इंडिया कम्पेटिटव एग्जामिनेशन की  परीक्षाएं 29 जून 2024 को आयोजित की जाएंगी. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरूरी है. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. 

Advertisement

CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की नई तारीख, अगले दो दिन में हो सकती है जारी, लेटेस्ट अपडेट 

Advertisement

आईसीएआर एआईईईए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to Download ICAR AIEEA Admit Card 2024

  • आईसीएआर की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाए.

  • इसके बाद होमपेज पर एआईईईए पीजी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. 

  • आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें.

  • ऐसा करने के साथ ही एआईईईए पीजी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • आगे के संदर्भ के लिए ICAR एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
Pitru Paksha में कौए को क्यों खिलाया जाता है चावल, जानें पंडित जी से इसका महत्व | NDTV India
Topics mentioned in this article