ICAI Result 2023: सीए इंटर और फाइनल परीक्षा रिजल्ट की घोषणा आज सुबह 11 बजे, यहां से करें चेक  

ICAI CA Inter, Final November 2023 Result: आईसीएआई सीए नवंबर 2023 रिजल्ट की तारीख सीसीएम आईसीएआई, धीरज खंडेलवाल ने एक्स पर भी की थी. उन्होंने पोस्ट में कहा था, "नवंबर 2023 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम मंगलवार, 9 जनवरी 2024 को घोषित होने की संभावना है."

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सीए इंटर और फाइनल परीक्षा रिजल्ट की घोषणा
नई दिल्ली:

ICAI CA Results 2023 Updates: आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल परीक्षा परिणाम का इंतजार आज खत्म हो रहा है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) इंटरमीडिएट और फाइनल नवंबर 2023 परीक्षा परिणाम की घोषणा करेगा. आईसीएआई की एक नोटिस के अनुसार, सीए इंटर, फाइनल रिजल्ट आज, 9 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट के सुबह 11 बजे जारी किए जाने की संभावना है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. उम्मीदवार सीए फाइनल और इंटर नवंबर रिजल्ट 2023 अपने रोल नंबर और पंजीकरण संख्या का उपयोग करके देख सकते हैं. 

आईसीएआई सीए नवंबर 2023 रिजल्ट तिथि की पुष्टि सीसीएम आईसीएआई, धीरज खंडेलवाल ने एक्स पर भी की थी. खंडेलवाल ने अपने पोस्ट में कहा था, "नवंबर 2023 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम मंगलवार, 9 जनवरी 2024 को घोषित होने की संभावना है." आईसीएआई सीए रिजल्ट 2023 के साथ टॉपर्स और पास प्रतिशत की भी घोषणा करेगा.

भारत में फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, इन यूनिवर्सिटीज की डिग्री हायर एजुकेशन और जॉब्स के लिए Not Valid

आईसीएआई ने सीए इंटर ग्रुप 1 परीक्षा 2, 4, 6 और 8 नवंबर को और ग्रुप 2 परीक्षा 10, 13, 15 और 17 नवंबर 2023 को आयोजित की थी. सीए फाइनल ग्रुप 1 परीक्षा 1, 3, 5, 7 नवंबर को आयोजित की गई थी. वहीं और सीए फाइनल ग्रुप 2 की परीक्षाएं 9, 11, 14 और 16 नवंबर, 2023 को हुई थी.

Advertisement

Rajasthan Board Exam 2024 Date Sheet: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट पर लेटेस्ट अपडेट, बोर्ड ने स्टूडेंट को दी चेतावनी

Advertisement

सीए इंटर, फाइनल नवंबर 2023 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check ICAI CA Inter, Final Nov Results 2023?

  • आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org या icai.nic.in पर जाएं.

  • “सीए इंटरमीडिएट नवंबर 2023 परिणाम” और “सीए फाइनल नवंबर 2023 परिणाम” लिंक पर क्लिक करें.

  • उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करें. 

  • अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सबमिट करें. 

  • ऐसा करने के साथ सीए रिजल्ट नवंबर 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें. 

CBSE बोर्ड परीक्षा पर आई बड़ी खबर, 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट रीवाइज्ड, इन पेपरों की तारीखों में हुआ बदलाव

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना
Topics mentioned in this article