ICAI CA Result 2021: फाउंडेशन फाइनल जनवरी परीक्षा के परिणाम हुए जारी, यहां करें चेक

ICAI CA Result 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने जनवरी 2021 में आयोजित सीए फाउंडेशन और फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित किया है. परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर उपलब्ध हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

ICAI CA Result 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने जनवरी 2021 में आयोजित सीए फाउंडेशन और फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित किया है. परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर उपलब्ध हैं.

जो सभी परीक्षाओं में उपस्थित हुए हैं, वे अपने रोल नंबर और पंजीकरण या पिन नंबर का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से आईसीएआई के परिणामों की जांच कर सकते हैं.

परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार अपने ईमेल पते के साथ aticaiexam.icai.org पर भी पंजीकरण कर सकते हैं। जब यह घोषणा की जाएगी तो ऐसे उम्मीदवार ईमेल के माध्यम से अपना परिणाम प्राप्त करेंगे.

ICAI CA Foundation, फाइनल जनवरी 2021 परिणाम icaiexam.icai.org, caresults.icai.org, icai.nic.in पर उपलब्ध हैं.

ICAI result 2021: इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट , icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और  icai.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  "result" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा. इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह ने खुद सुनाया कैसे हुआ 'फायरिंग कांड', लगादी गोलियों की बौछार |Bihar