ICAI CA Foundation Result 2022: icai.nic.in पर इस तारीख तक जारी होगा सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट 

ICAI CA Foundation Result 2022: सीए फाउंडेशन दिसंबर 2022 परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों यानी Icai.nic.in, icaiexam.icai.org, caresults.icai.org पर जारी किया जाएगा.

Advertisement
Read Time: 19 mins
I
नई दिल्ली:

CA Foundation Result December 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI), जल्द ही सीए फाउंडेशन का रिजल्ट (CA Foundation Result) जारी कर सकता है. परीक्षा दे चुके उम्मीदवार ध्यान रखें कि रिजल्ट जनवरी 2023 के आखिरी सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. सूत्रों के हवाले से सीए फाउंडेशन दिसंबर 2022 परीक्षा (CA Foundation December 2022) के नतीजे 23 जनवरी या 24 जनवरी 2023 को घोषित किए जा सकते हैं. रिजल्ट की औपचारिक घोषणा के तुरंत बाद सीए फाउंडेशन रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों यानी Icai.nic.in, icaiexam.icai.org, caresults.icai.org पर उपलब्ध होंगे, जहां से उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर जांच सकेंगे. 

JEE Mains 2023: जेईई मेन पर लेटेस्ट अपडेट, जनवरी सत्र के लिए एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी लिस्ट आज जारी होगी!

CA Foundation परीक्षा

आईसीएआई के शेड्यूल के मुताबिक सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन 1 नवंबर 2022 से 17 नवंबर 2022 तक किया था. ग्रुप 1 इंटरमीडिएट परीक्षा 2 नवंबर से 9 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी. वहीं ग्रुप-2 इंटर परीक्षा 11 नवंबर से 12 नवंबर के बीच हुई थी. आईसीएआई ने ग्रुप 1 के लिए सीए फाइनल परीक्षा का आयोजन 1 नवंबर से 7 नवंबर 2022 के बीच किया था, जबकि गुप-2 के लिए परीक्षा 10 नवंबर से 16 नवंबर 2022 तक हुई थी. सीए रिजल्ट की घोषणा 10 जनवरी 2023 को हुई थी.  

Advertisement

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में Artificial Intelligence में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन शुरू, कोर्स फीस में मिलेगी छूट 

Advertisement

ICAI CA Foundation December 2022 परीक्षा की तारीखें

आईसीएआई सीए फाउंडेशन दिसंबर 2022 परीक्षा का आयोजनः 14 दिसंबर से 20 दिसंबर 2022 तक

सीए फाउंडेशन रिजल्ट की संभावित तिथिः 23 जनवरी 2023 को 

टॉप 10 ऐसे डिग्री कोर्स, जिन्हें करने के बाद लोग बोलें - हाय, क्यों कर लिया...!

Advertisement

ICAI CA December Result 2022: ऐसे डाउनलोड करें

1.सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाएं.

2.होमपेज पर अनाउंसमेंट्स सेक्शन के प्रासंगिक लिंक पर क्लिक करें.

3.ऐसा करने पर उम्मीदवारों को दूसरे पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा जहां उन्हें आवश्यक क्रेडेंशियल्स दर्ज करना होगा. 

4.विवरण सबमिट करने के बाद, परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5.विवरण के माध्यम से जाओ और इसे डाउनलोड करें.

6.अंत मेंभविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लें.
 


 

Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: होकर रहेगी मिडिल-ईस्ट में भीषण जंग! Iran से Egypt तक भड़केगी आग