ICAI CA 2020: 21 नवंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं, जानें- कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

ICAI CA 2020 परीक्षा 21 नवंबर से 14 दिसंबर, 2020 के बीच आयोजित की जाएगी. ICAI CA 2020 के सभी पेपर दोपहर एक बजे से शुरू होंगे. COVID-19 के कारण पहले और फिर बिहार चुनाव के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थी.

Advertisement
Read Time: 5 mins

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (ICAI) 1 नवंबर को CA एडमिट कार्ड जारी करेगा. संस्थान 21 नवंबर से 14. दिसंबर तक CA 2020 के लिए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन कोर्स का आयोजन करेगा. 13 अक्टूबर को, ICAI ने नवंबर सेशन के लिए CA परीक्षा की तारीख 2020 जारी की गई थी.

ICAI CA 2020 परीक्षा 21 नवंबर से 14 दिसंबर, 2020 के बीच आयोजित की जाएगी. ICAI CA 2020 के सभी पेपर दोपहर एक बजे से शुरू होंगे. COVID-19 के कारण पहले और फिर बिहार चुनाव के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थी.

ICAI CA Exams Admit Card: कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  icai.org पर जाएं.

स्टेप 2-  "admit card link" पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई सभी जानकारी को भरें और सबमिट करें.

स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.  

स्टेप 5-  डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें

नवंबर 2020 की परीक्षा से ऑप्ट आउट करने का विकल्प

COVID-19 संक्रमित छात्रों या बीमारियों के लक्षण वाले उम्मीदवारों को स्व-घोषणा (Self-Declaration) देना होगा और यह विकल्प पूरे ICAI CA नवंबर 2020 परीक्षाओं के संचालन के दौरान जारी रहेगा. ये योजना उन छात्रों पर भी लागू होती है, जो ऐसे केंद्रों, जगहों से आते हैं, जो परीक्षा के दौरान कंटेनमेंट ज़ोन के अंदर हैं.

Featured Video Of The Day
Hezbollah War: Israel ने तोड़ी हिज़बुल्लाह की कमर, ड्रोन यूनिट के चीफ पर बरसाई मौत
Topics mentioned in this article