IBPS RRB PO Exam 2020: ऑफिसर स्केल 1 प्रीलिम्स के स्कोर हुए जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल, IBPS ने CRP RRB IX- ऑफिसर स्केल 1 के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के अंक जारी कर दिए हैं. जानें- कैसे करें चेक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IBPS RRB PO Exam 2020 scores out
नई दिल्ली:

IBPS RRB PO Exam 2020 Scores: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल ( IBPS )ने CRP RRB IX- ऑफिसर स्केल 1 के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के अंक जारी कर दिए हैं. IBPS RRB PO परीक्षा 2020 प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, स्कोर के लिए स्कोर की जाँच करें जो ibps.in है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑफिसर्स स्केल 1 के लिए IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 12 और 13 सितंबर, 2020 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस बीच, आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा 2020 परिणाम सह मेरिट सूची 11 जनवरी को जारी की गई थी. स्कोर आधिकारिक वेबसाइट पर 30 जनवरी तक उपलब्ध होंगे.

IBPS RRB PO Exam 2020 scores: कैसे चेक करें स्कोर

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ibps.in पर जाएं.

स्टेप 2- "Click Here to View Your Scores of Online Preliminary Examination for CRP RRB IX- Officers Scale 1" लिंक  पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  रजिस्ट्रेशन, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.

स्टेप 4- अब सबमिट करें

स्टेप 5- IBPS RRB PO Exam 2020 scores for Officers Scale स्कोर कंप्यूटर टेबल पर दिखने लगेगा.

स्टेप 6- डाउनलोड करें और भविष्य के लिए कोई प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 with Tech Guruji: क्या आप दुनिया के पानी से चलने वाले कंप्यूटर के बारे में जानते हैं?