IBPS PO 2023 भर्ती परीक्षा में भाग लेने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए अहम नोटिस जारी 

IBPS PO 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने पीओ भर्ती परीक्षा में भाग लेने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए अहम नोटिस जारी की है. यह नोटिस उन परीक्षार्थियों के लिए है, जो अपने परीक्षा केंद्र में बदलाव करना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IBPS PO 2023 भर्ती परीक्षा में भाग लेने जा रहे परीक्षार्थियों  के लिए अहम नोटिस जारी 
नई दिल्ली:

IBPS PO 2023 Important Notice: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने पीओ भर्ती परीक्षा में भाग लेने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए अहम नोटिस जारी की. आईबीपीएस ने यह नोटिस उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया है, जिन्होंने परीक्षा केंद्र में इंफाल और मणिपुर का विकल्प चुना था. अब ये परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं. आईबीपीएस ने परीक्षा केंद्र बदलने का लिंक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. परीक्षार्थी 21 सितंबर अपने परीक्षा केंद्रों में बदलाव कर सकते हैं. बता दें कि पिछले चार महीने से देश का पूर्ववर्ती राज्य मणिपुर हिंसा की चपेट में है, यहां सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. ऐसे में परीर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में समस्याएं हो सकती हैं. इस साल एनटीए ने भी कानून और व्यवस्था की स्थिति के चलते मणिपुर के छात्रों के सीटीईटी और नीट परीक्षा केंद्र में भी बदलाव किया था. यह बदलाव उन छात्रों के लिए था जो सीटईटी या नीट में शामिल होने से चूक गए थें. 

IBPS PO 2023 Important Notice: यहां पढ़ें

आईबीपीएस ने अपने नोटिस में कहा, "मणिपुर राज्य में स्थिति की समीक्षा करने के बाद, उन उम्मीदवारों को 'केंद्र परिवर्तन' का विकल्प देने का निर्णय लिया गया है, जिन्होंने सीआरपी पीओ/एमटी-XIII के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए इम्फाल (मणिपुर) को केंद्र के रूप में चुना है.''  ये उम्मीदवार असम में गुवाहाटी और जोरहाट, मेघालय में शिलांग, मिजोरम में  आइजवाल, नागालैंड में कोहिमा, पश्चिम बंगाल में कोलकाता और एनसीआईर में फरीदाबाद और गुडगांव जैसे विभिन्न शहरों का विकल्प चुन सकते हैं. 

CTET Result 2023 कब आएगा, जानिए रिजल्ट की तारीख और लेटेस्ट अपडेट

परीक्षार्थियों के लिए संस्थान द्वारा लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है. प्रारंभिक परीक्षा के लिए संशोधित केंद्र कैप्चर करने के लिए लिंक 16 सितंबर से एक्टिव कर दिया गया है. उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से  परीक्षा केंद्र बदलने के लिए 21 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

CTET 2023 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का आखिरी मौका आज, जल्दी करें

आईबीपीएस पीओ 2023 भर्ती परीक्षा का आयोजन मैनेजमेंट ट्रेनी और प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले बाकी परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. 

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: अगले शैक्षणिक सत्र में कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट के लिए रजिस्ट्रेशन गाइडलाइन किया जारी 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pallavi Patel ने Ashish Patel पर क्या लगाए आरोप? CM Yogi से की ये मांग
Topics mentioned in this article