IAF Agniveer Vayu 2023 Results: अग्निवीर वायु रिजल्ट के साथ जारी हुआ फेज 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

IAF Agniveer Vayu 2023 Results: भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु रिजल्ट के साथ ही फेज 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
IAF Agniveer Vayu 2023 Results: अग्निवीर वायु रिजल्ट के साथ जारी हुआ फेज 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड
नई दिल्ली:

IAF Agniveer Vayu 2023 Results: भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायुसेना भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. अग्निवीर वायुसेना लिखित परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. उम्मीदवार 23 फरवरी 2023 तक अपने रिजल्ट की जांच वेबसाइट से कर सकते हैं. उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर ई-मेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा का प्रयोग कर अपने रिजल्ट को देख सकते हैं. इस परीक्षा में साइंस ग्रुप का कटऑफ 39.5 और जबकि विषयों के लिए कटऑफ 40.5 रहा है. 

इस परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवार भारतीय वायुसेना अग्निवीर चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण के लिए पात्र होंगे. चयनित उम्मीदवारों को अपने रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर फेज 2 परीक्षा के लिए प्राप्त होंगे. उम्मीदवार फेज 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड CASB वेब पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि भारतीय वायुसेना अग्निवीर चयन प्रक्रिया के तीन चरण हैं, ऑनलाइन लिखित परीक्षा, फेज 2 और मेडिकल वेरिफिकेशन राउंड.

अग्निनवीर वायुसेना के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 को किया गया था. आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए गए नोटिस के मुताबिक लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को फेज 2 देना होगा. फेज 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड उम्मीदवार लॉगिन पर मौजूद है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को मांगे गए विवरण को दर्ज करना होगा. एडमिट कार्ड का लिंक 23 फरवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. 

CTET Result 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट ctet.nic.in पर, जानिए क्या है लेटेस्ट अपेडट  

चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा देनी होगी, ताकि उनके शारीरिक रूप और मानसिक रूप से फिटनेस का प्रमाण प्राप्त हो सके. अग्निवीर वायुसेना भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट उम्मीदवारों के एफसीएटी परीक्षा, एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा के आधार पर तैयार किया जाएगा. मेरिट लिस्ट में जगह बना पाए उम्मीदवारों को एयर फोर्स एकेडमिक में प्रशिक्षण दिया जाएगा. 

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से, एग्जाम शेड्यूल यहां देखें

Advertisement

Air Force Agniveer Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.

चरण 2: उम्मीदवार लॉगिन बटन पर क्लिक करें, आपको एक नए पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा.

चरण 3: अपने क्रेडेंशियल्स जैसे उम्मीदवार पंजीकरण आईडी और पासवर्ड और कैप्चा कोड के साथ लॉगिन करें.

चरण 4: आप उस पर उल्लिखित सभी परीक्षा विवरणों के साथ एडमिट कार्ड देखेंगे.

चरण 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए इसे प्रिंट करवा लें.

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी ज़मीन से बिछड़े लाखों गिरमिटिया मज़दूरों का दर्द गीतों में ढल गया