10 दिसंबर का दिन: ‘अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है यह दिन

Human Rights Day 2020: इस दिन को ‘अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Human Rights Day 2020: हर साल 10 दिसंबर को 'अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस' (Human Rights Day) मनाया जाता है.
नई दिल्ली:

Human Rights Day 2020: मानवाधिकार संरक्षण के लिहाज से 10 दिसम्बर के दिन का खास महत्व है. इस दिन को ‘अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस' (International Human Rights Day 2020) के तौर पर मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र  (United Nations) ने 1950 में दस दिसम्बर को मानवाधिकार दिवस घोषित किया था, जिसका उद्देश्य विश्वभर के लोगों को मानवाधिकारों के महत्व के प्रति जागरूक करना और इसके पालन के प्रति सजग रहने का संदेश देना है. 

10 दिसंबर (10 December) की तारीख में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:- 

1878 : जामिया मिलिया इस्लामिया के संस्थापकों में से एक मोहम्मद अली जौहर का रामपुर में जन्म.

1878 : चक्रवर्ती राजगोपालाचारी का जन्म. 

1896 : नोबेल पुरस्कार के संस्थापक अल्‍फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल का निधन.

1898 : पेरिस संधि के बाद स्पेन-अमेरिका युद्ध समाप्त हुआ.

1902 : तस्मानिया में महिलाओं को मत देने का अधिकार मिला.

1950 : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस घोषित किया गया.

1992 : गुजरात में देश की पहली होवरक्राफ्ट सेवा की शुरूआत.

2001 : दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार का निधन.

2007 : क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चनेर अर्जेंटीना की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं.

2016 : तुर्की के इस्तांबुल में एक फुटबॉल स्टेडियम के पास दो धमाकों में 38 लोगों की मौत.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Patna में Film Pushpa 2 के Trailer Launch Event में Allu Arjun ने किया Fans का शुक्रिया
Topics mentioned in this article