HPCET 2024 Counselling Schedule: हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HPTU) ने हिमाचल प्रदेश सीईटी 2024 काउंसलिंग (HPCET 2024 Counselling) का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक एचपीसीईटी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में 27 जुलाई से शुरू होगी. वहीं जेईई मेन (JEE Main 2024) स्कोर के आधार पर एचपीसीईटी 2024 काउंसलिंग का फर्स्ट राउंड 25 जुलाई को होगा. जिन उम्मीदवारों ने हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट दिया है, वे एचपीसीईटी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट himtu.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
एचपीसीईटी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया जेईई मेन यानी ज्वाइंस एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2024 और एचपीसीईटी-2024 के अंकों के आधार पर आयोजित की जाती है. अगर सीटे खाली रह जाती हैं तो कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर काउंसलिंग के लिए अतिरिक्त सत्र का आयोजन किया जाएगा. उम्मीदवारों को केंद्रीकृत काउंसलिंग सत्र के दौरान अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ स्व-सत्यापित प्रतियों का एक सेट लेकर जाना होगा. एचपीसीईटी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया हमीरपुर के दारूही में एचपीटीयू कैंपस में आयोजित की जाएगी.
UGC NET और नेट जेआरएफ में क्या होता है अंतर, पास करने के लिए चाहिए कितने अंक, किसे मिलता है JRF
एचपी सीईटी यानी हिमाचल प्रदेश सीईटी एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन हर साल किया जाता है. यह परीक्षा राज्य के प्रतिभागी संस्थानों में बीटेक, बीफार्मा, बीसीए, एमबीए और एमसीए कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इस साल यह परीक्षा 10 मई को हुई थी.
NIOS ऑन डिमांड परीक्षा की डेटशीट जारी, कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 16 जुलाई से