HPBOSE Scholarship: हिमाचल प्रदेश बोर्ड देगा कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को छात्रवृत्ति, 22 मार्च तक करें आवेदन

Himachal Pradesh Board Scholarship: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
HPBOSE Scholarship: 10वीं कक्षा के कुल 400 छात्रों को दी जाएगी छात्रवृत्ति
नई दिल्ली:

Himachal Pradesh Board Scholarship: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. HPBOSE 2021 परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों को ये छात्रवृत्ति दी जाएगी. जो छात्र छात्रवृत्ति लेना चाहते हैं. वो 22 मार्च, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर आवेदन फॉर्म और प्रक्रिया की जानकारी दी गई है. यहां जाकर आप अच्छे से छात्रवृत्ति देने से जुड़ी शर्ते पढ़ लें. 

HPBOSE कक्षा 10, 12 छात्रवृत्ति 2021: आवेदन कैसे करें

एचपीबीओएसई छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए छात्र एचपीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट से बिल फॉर्म, स्वीकृति फॉर्म डाउनलोड करना होगा. छात्रवृत्ति फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करके उसे भरना होगा. इस फॉर्म को अपने संबंधित प्रधानाचार्यों या संस्थान के प्रमुख से सत्यापित करना होगा. आधिकारिक वेबसाइट -hpbose.org पर जाएं.
स्टूडेंट्स कॉर्नर के नीचे 'स्कॉलरशिप' लिंक होगा. इसपर क्लिक करें. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें. हार्ड कॉपी एक पंजीकृत डाक के माध्यम से एचपीबीओएसई को भेज दें.

आवेदन प्राप्त करने के बाद, बोर्ड चयनित छात्रों की अंतिम मेरिट सूची ऑनलाइन मोड में जारी करेगा. अप्रैल 2021 की मेरिट लिस्ट स्टूडेंट्स कॉर्नर पर उपलब्ध है, जिसे छात्र देख सकते हैं.

10वीं के 400 छात्रों को दी जाएगी छात्रवृत्ति

बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं के विज्ञान समूह के 100 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी. वहीं वाणिज्य एवं कला समूह के 100 छात्रों को भी ये प्रदान की जाएगी. जबकि कक्षा 10 के 400 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर मेरिट सूची देख सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi, Dr.BR Ambedkar और Sanatan पर क्या कुछ बोले BJP नेता Giriraj Singh?