6 months ago
नई दिल्ली:

HP Board Class 10th Result 2024 LIVE Updates: हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों के बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार आज खत्म हो चुका है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), आज यानी मंगलवार, 7 मई को एचपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. एचपीबीओएसई 10वीं रिजल्ट आज सुबह 11 बजे घोषित किया गया है. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में रिधिमा शर्मा ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर कृतिका शर्मा और तीसरे स्थान पर शिवम शर्मा हैं. इस साल एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 74.61 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इस साल एचपी 10वीं टॉप 10 की सूची में कुल 92 छात्र हैं, जिनमें से 72 लड़कियां हैं. एचपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट की जांच के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक और कुल मिलाकर 33% अंक प्राप्त करने होंगे.

HPBOSE 10th Result 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, ऐसे करें चेक

इस साल एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2024 मार्च महीने में होगी. एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी. इस साल एचपी बोर्ड परीक्षा में करीब एक लाख छात्रों ने हिस्सा लिया है. पिछले साल एचपी बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम 25 मई को घोषित किए गए थे. साल 2023 में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.7% था.

CBSE बोर्ड रिजल्ट 2024 का काउंटडाउन शुरू, सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द

एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check HPBOSE 10th Result 2024 

  • स्टूडेंट एचपीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.

  • होमपेज के रिजल्ट पेज पर जाएं.

  • इसके साथ ही एचपी कक्षा 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही एचपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर आ जाएगा. 

NEET 2024 परीक्षा, पेपर लीक खबरों के बीच कैसा रहा प्रश्न पत्र-Moderate या Difficult,कब आएगा आंसर-की और कितना जाएगा नीट कटऑफ जानें

HP Board 10th Result 2024 LIVE Updates:

May 07, 2024 13:34 (IST)

HP Board Result 2024: पुनर्मूल्यांकन जल्द

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने आज HPBOSE 10वीं परिणाम 2024 की घोषणा कर दी है. जो छात्र अपने एचपी 10वीं के परिणाम से खुश नहीं हैं, उन्हें कॉपियों की दोबारा जांच और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि छात्रों को प्रत्येक विषय की पुनर्गणना के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा.

May 07, 2024 12:40 (IST)

HP 10th Result 2024 Live: पुनर्मूल्यांकन तिथियां

एचपी 10वीं बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के साथ ही बोर्ड ने पुनर्मूल्यांकन तिथियां भी जारी कर दी हैं. ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्र 22 मई तक पुनर्मूल्यांकन और पुन: सत्यापन के लिए आवेदन कर सकते हैं. पुनर्मूल्यांकन के लिए, छात्रों को परीक्षा में न्यूनतम 20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

May 07, 2024 12:09 (IST)

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जल्द

अप्रैल से मई महीने तक सीआईएससीई सहित कई स्टेट बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड के लाखों छात्रों को भी अपने बोरिड रिजल्ट का इंतजार है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द जारी करेगा. उम्मीद है कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट की घोषणा अगले हफ्ते तक कर दी जाए.

May 07, 2024 12:04 (IST)

एचपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट लाइव: सेंकेंड टॉपर

हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में दूसरी टॉपर कृतिका शर्मा हैं. कृतिका शर्मा का कुल प्रतिशत 99.71% है. उन्होंने एचपी बोर्ड परीक्षा में 698 अंक हासिल किए हैं. 

May 07, 2024 12:00 (IST)

HP 10th Result 2024 Live: टॉप 3 में दो लड़कियां

इस साल एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं की टॉप वन और सेकेंड नंबर पर लड़कियों का कब्जा है. तीसरे नंबर पर शिवम नाम के लड़के ने जगह बनाई है. इस साल केवल 1 लड़का टॉप 3 की सूची में जगह बना पाया है. शिवम शर्मा ने 99.57% अंक हासिल किए हैं.

May 07, 2024 11:55 (IST)

HP Board class 10th Result 2024: प्रतिशत में भारी गिरावट

इस साल एचपी बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 74.61 प्रतिशत रहा है. वहीं पिछले साल, एचपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 25 मई को घोषित किए गए थे. साल 2023 में एचपी बोर्ड 10वीं में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.7% रहा था. वहीं इस साल 10 हजार से ज्यादा बच्चों को कंपार्टमेंट मिला है. पिछले दिनों बोर्ड ने एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित किया था. 

Advertisement
May 07, 2024 11:45 (IST)

HPBOSE 10th Result 2024: टॉपर लिस्ट में 92 छात्र

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन छात्रों ने एचपी बोर्ड से 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी है, वे अपना बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. आपको बात दें कि इस साल एचपी 10वीं टॉप 10 की सूची में कुल 92 छात्र हैं, जिनमें से 72 लड़कियां हैं.

May 07, 2024 11:42 (IST)

HP Board 10th Result 2024: दस हजार स्टूडेंट देंगे कंपार्टमेंट परीक्षा

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट आज घोषित किया है. इस साल करीब 1 लाख बच्चों ने एचपी 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 दी है, जिसमें मात्र 74 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं. वहीं इस साल 10 हजार से अधिक स्टूडेंट को कंपार्टमेंट आया है. संख्या की बात करें तो यह कुल 10474 है.

Advertisement
May 07, 2024 11:37 (IST)

HPBOSE 10th Result 2024: कितने छात्रों ने भरा फॉर्म

इस साल एचपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 के लिए पंजीकृत लड़कियों की कुल संख्या 44,775 है. हालांकि बोर्ड परीक्षा में कुल  44,559 ही लड़कियां उपस्थित रहीं. वहीं एचपी बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए 46,847 लड़कों ने पंजीकरम किया था, हालांकि 46,571 छात्रों की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित दर्ज की गई.

May 07, 2024 11:33 (IST)

HP Board 10th Result 2024 Live: एसएमएस से कैसे जांचें


एचपीबीओएसई 10वीं परिणाम 2024 को एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है. एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं  के परिणाम की जांच करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट न्यू मैसेज में जाकर HP10 डिजिट एग्जाम रोल नंबर टाइप करें, फिर इसे 56263 पर भेज दें. ऐसा करने के साथ ही हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं के मार्क्स उसी मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे. 

Advertisement
May 07, 2024 11:29 (IST)

एचपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024: कितने पास कितने फेल

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने आज सुबह 11 बजे एचपी बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल एचपी बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 91, 622 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था. इसमें 91 130 स्टूडेंट ने बोर्ड परीक्षा दी है, जिसमें 67, 988 पास हुए हैं और 12613 फेल. 

May 07, 2024 11:25 (IST)

HPBOSE 10th Result 2024 Live: कैसे करें चेक

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.

होमपेज पर रिजल्ट पेज पर जाएं.

एचपी बोर्ड कक्षा 10 अंतिम परीक्षा परिणाम लिंक खोलें.

मांगे गए लॉगिन विवरण दर्ज करें.

ऐसा करने के साथ एचबी बोर्ड 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

अब एचपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें.

Advertisement
May 07, 2024 11:22 (IST)

HP Board 10th Result 2024 Live: करीब एक लाख रजिस्ट्रेशन

इस साल एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 44,775 लड़कियों और 46,847 लड़कों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 44,559 लड़कियां और 46,571 लड़के परीक्षा में शामिल हुए हैं.

May 07, 2024 11:19 (IST)

HP Board 10th Result 2024 Declared: रिधिमा शर्मा

एचपी बोर्ड 10वीं में रिधिमा शर्मा ने टॉप किया है. मार्क्स की बात करे तो जीजीएसएसएस नादौन स्कूल की रिधिमा शर्मा को कुल 699 अंक प्राप्त किए, जिससे कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.86% रहा है. 

May 07, 2024 11:15 (IST)

HP Board 10th Result 2024: टॉपर लिस्ट

एचपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस साल रिधिमा शर्मा ने एचबी बोर्ड 10वीं में टॉप किया है. टॉपर लिस्ट नीचे देखें-

रैंक 1: रिधिमा शर्मा- 99.86%

रैंक 2: कृतिका शर्मा- 99.71%

रैंक 3: शिवम शर्मा- 99.57%

रैंक 3: धृति टेगटा- 99.57%

रैंक 3: रुशिल सूद- 99.57%

May 07, 2024 11:09 (IST)

HPBOSE Class 10th Result 2024: रिधिमा ने किया टॉप

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. इस साल एचपी 10वीं बोर्ड 2024 में रिधिमा शर्मा ने टॉप किया है. रिधिमा को 99.86% मार्क्स मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर रही कृतिका शर्मा को 99.71% और तीसा स्थान हासिल करने वाले शिवम शर्मा को 99.57% अंक मिले हैं. 

May 07, 2024 11:06 (IST)

HPBOSE Class 10th Result 2024: एचपी बोर्ड रिजल्ट घोषित

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज सुबह 11 बजे घोषित कर दिया गया है. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी रिजल्ट चेक करें. इस साल एचपी बोर्ड 10वीं में 74 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. 

May 07, 2024 11:06 (IST)

HPBOSE Class 10th Result 2024: एचपी बोर्ड रिजल्ट घोषित

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज सुबह 11 बजे घोषित कर दिया गया है. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी रिजल्ट चेक करें. इस साल एचपी बोर्ड 10वीं में 74 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. 

May 07, 2024 11:01 (IST)

HPBOSE Result 2024: एडमिट कार्ड की कर ले तैयारी

एचपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित होने वाला है, इसलिए हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले तमाम छात्र अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें.

May 07, 2024 10:44 (IST)

HP Board result 2024: आज सुबह 11 बजे

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज सुबह 11 बजे गोषित किया जाएगा. जैसे ही बोर्ड रिजल्ट घोषित होगा, स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकेंगे. एचपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट की जांच के लिए छात्रों को रोल नंबर का प्रयोग करना होगा.

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Oppo Find X8 Series, xAI Grok अपडेट्स