विज्ञापन
This Article is From May 10, 2017

HPBOSE 10th Result 2017: हिमाचल बोर्ड ने घोषित किया परीक्षा परिणाम

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (एचपीबीओएसई) की दसवीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट hpbose.org पर चेक कर सकते हैं. मार्च में आयोजित हुई इस परीक्षा में कुल 1,15,317 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 76,855 स्टूडेंट्स पास हुए हैं और 16,564 की कंपार्टमेंट आई है

HPBOSE 10th Result 2017: हिमाचल बोर्ड ने घोषित किया परीक्षा परिणाम
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (एचपीबीओएसई) की दसवीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट hpbose.org पर चेक कर सकते हैं. मार्च में आयोजित हुई इस परीक्षा में कुल 1,15,317 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 76,855 स्टूडेंट्स पास हुए हैं और 16,564 की कंपार्टमेंट आई है. 

कुल पास प्रतिशत 67.57 रहा. जबकि पिछले साल 66.88 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे. 

पहले दो स्थानों पर लड़कियों ने कब्जा किया है.  बिलासपुर जिले के मिनर्वा एकेडमी की छात्रा ईशा चौहान ने 700 अंकों में 694 अंक (99.14 प्रतिशत) लाकर पहला स्थान हासिल किया जबकि नाहन के आईवीएन पब्लिक स्कूल की छात्रा रिया चौहान 700 में 693 अंक (99 प्रतिशत) हासिल कर दूसरे स्थान पर रही. निखिल राणा ने 700 में 692 अंक (98.86 प्रतिशत) हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. 
hpbose class 10th result 2017
HPBOSE 10th Result 2017 जारी

यूं देखें रिजल्ट
http://hpbose.org पर जाएं.
Results सेक्शन में जाएं
Matric (Regular/Comp/Imp/Addl/) Result March-2017 पर क्लिक करें
अपना रोल नंबर डालें और सर्च करें

छात्र अपना रिजल्ट सेव कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं. बोर्ड द्वारा आधिकारिक मार्कशीट या प्रोविजनल जारी किए जाने तक उसका इस्तेमाल किया जा सकता है. 

जल्द ही विभिन्न कोर्सेज के लिए एडमिशन भी शुरू हो जाएंगे. ऐसे में स्टूडेंट्स लगातार एडमिशन संबंधी न्यूज चेक करते रहें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com