HP TET 2020: रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, 12 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं, यहां करें चेक

एचपीबीओएसई ने राज्य में कोविड -19 महामारी के प्रकोप के कारण जेबीटी टीईटी, शास्त्री टीईटी, टीजीटी (मेडिकल) टीईटी और भाषा शिक्षक टीईटी के लिए पहले एचपी टीईटी 2020 परीक्षा स्थगित कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा HP TET 2020 परीक्षा के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया गया है. शिक्षक पात्रता परीक्षा में बैठने के लिए पंजीकृत उम्मीदवार अब रिवाइज्ड शेड्यूल की जांच कर सकते हैं जो HPBOSE की आधिकारिक साइट hpbose.org पर उपलब्ध है.

रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, परीक्षाएं 12 दिसंबर से शुरू होंगी और 15 दिसंबर, 2020 को समाप्त होंगी. शेड्यूल में यह भी कहा गया है कि HP TET परीक्षा 2020 दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- सुबह 10 से 12.30 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक.

HP TET 2020: ये है जरूरी तारीख

TGT (Arts) TET- December 12, 2020
TGT (Medical) TET- December 12, 2020
Punjabi TET- December 13, 2020
Urdu TET- December 13, 2020
JBT TET- December 14, 2020
Shastri TET- December 14, 2020
TGT (Non-Medical) TET- December 15, 2020
Language Teacher TET- December 15, 2020

बता दें, एचपीबीओएसई ने राज्य में कोविड -19 महामारी के प्रकोप के कारण जेबीटी टीईटी, शास्त्री टीईटी, टीजीटी (मेडिकल) टीईटी और भाषा शिक्षक टीईटी के लिए पहले एचपी टीईटी 2020 परीक्षा स्थगित कर दी थी.

एचपी टीईटी परीक्षा में सभी पेपर के लिए 150 अंक होंगे. परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी. परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के MCQ प्रारूप के होंगे.

परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा. उम्मीदवार दिए गए समय सीमा के भीतर अधिक से अधिक प्रश्नों का प्रयास कर सकते है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Baba Siddique Murder Case में अहम खुलासा, Salman Khan Firing मामले के 10 दिन बाद हुई थी हत्या की प्लानिंग