HP PAT Counselling 2023: हिमाचल प्रदेश पोलिटेक्निक एडमिशन टेस्ट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

HP PAT Counselling 2023: हिमाचल प्रदेश पोलिटेक्निक एडमिशन टेस्ट रिजल्ट की घोषणा के ठीक दस दिन बाद अथोरिटी द्वारा एचपी पीएटी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक एचपी पीएटी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
HP PAT Counselling 2023: हिमाचल प्रदेश पोलिटेक्निक एडमिशन टेस्ट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू
नई दिल्ली:

HP PAT Counselling 2023: डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, हिमाचल प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश पोलिटेक्निक एडमिशन टेस्ट (HP PAT) काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 14 जून से शुरू कर दी है. एचपी पीएटी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट hptechboard.com के माध्यम से करना होगा. एचपी पीएटी 2023 काउंसलिंग के लिए उम्मीदवार 30 जून तक अप्लाई कर सकते हैं. एचपी पीएटी 2023 परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार ही इस काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं. 

एचपी पीएटी 2023 काउंसलिंग प्रोसेस

हिमाचल प्रदेश पोलिटेक्निक एडमिशन टेस्ट का आयोजन 1 जून को किया गया था. एचपी पीएटी 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को च्वाइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड से गुजरना होगा. काउंसलिंग के प्रत्येक राउंड के बाद अथोरिटी द्वारा सीट अलॉटमेंट के नतीजों की घोषणा की जाएगी. जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाती हैं, उन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और शुल्क के भुगतान के लिए दिए गए कॉलेज या संस्थान में जाना होगा.

NEET UG 2023 Result Live: नीट परीक्षा के नतीजे घोषित, बोरा वरुण चक्रवर्ती और तमिलनाडु के प्रबंजन जे रहें टॉपर्स

10 जून को जारी हुआ शेड्यूल

एचपी पीएटी 2023 काउंसलिंग का शेड्यूल ऑथोरिटी द्वारा 10 जून को जारी किया गया था. इसके मुताबिक डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के छात्रों को च्वाइस फिलिंग और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 14 जून से 30 जून तक पूरा कर लेना होगा. वहीं लेटेरल एंट्री इन डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के छात्रों को च्वाइस फिलिंग और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 15 जून से 23 जून तक और डिप्लोमा इन फॉर्मेसी के छात्रों को 12 जून से 26 जून तक पूरा कर लेना होगा. 

NEET Result 2023: नीट टॉपर प्रभंजन जे उस राज्य से हैं, जो नीट यूजी के विरोध में है, इस राज्य से टॉप 10 में 4 छात्र शामिल 

एचपी पीएटी 2023 काउंसलिंग रिजल्ट

एचपी पीएटी 2023 काउंसलिंग के राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 4 जुलाई को, राउंड 2 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 21 जुलाई को और राउंड 3 वैकेंसी लिस्ट 4 अगस्त 2023 को जारी की जाएगी. 

Advertisement

AP EAMCET Result 2023 Live: एपी इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चरल एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे आज, ऐसे करें चेक


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में निर्दलीय और छोटे दलों से दोनों गठबंधन ने संपर्क साधा