UPSC CSE Main 2020: कल से शुरू हो जाएगी मेंस परीक्षा, यहां पढ़ें पेपर से जुड़ी डिटेल्स

UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 8,9, 10, 16 और 17, 2021 को आयोजित की जाएगी. यानी परीक्षा 5 दिन तक चलेगी. यूपीएससी परीक्षा कोरोना वायरस के दौरान आयोजित की जा रही है, ऐसे में परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान दिया जाएगा. बता दें, UPSC ने प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 24 अक्टूबर को इसका परिणाम घोषित किया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
UPSC CSE Main 2020
नई दिल्ली:

UPSC CSE Main 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 8 जनवरी से 17 जनवरी तक सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा आयोजित करेगा, और कुल 10,546 शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार दो सेशन में होने वाली परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. परीक्षा दोपहर (सुबह 9 से 12 बजे तक) और (दोपहर 2 से शाम 5 बजे).  

कितनी दिन तक चलेगी UPSC मेंस परीक्षा

UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 8,9, 10, 16 और 17, 2021 को आयोजित की जाएगी. यानी परीक्षा 5 दिन तक चलेगी. यूपीएससी परीक्षा कोरोना वायरस के दौरान आयोजित की जा रही है, ऐसे में परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान दिया जाएगा. बता दें, UPSC ने प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 24 अक्टूबर को इसका परिणाम घोषित किया था.

UPSC CSE Main 2020: परीक्षा देने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

नोट्स

इस परीक्षा के लिए आपको अपने उत्तरों को समझने और पूरे विषयों से अवधारणाओं और डेटा के एक जटिल वेब को प्रस्तुत करने की आवश्यकता होती है. अब तक, आप सभी विषयों के लिए नोट्स बना चुके होंगे. उन्हें जानें से पहले रिवाइज कर लें.

टाइम मैनेजमेंट

मुख्य परीक्षा में, समय प्रबंधन उतना ही कौशल है जितना उत्तर लेखन है. मुख्य पेपर न केवल आपके ज्ञान का परीक्षण करेगा, बल्कि निर्धारित समय के भीतर व्यापक उत्तर प्रस्तुत करने की आपकी क्षमता को भी परखेगा.  इसलिए, सुनिश्चित करें कि आप अपनी परीक्षा में बैठते समय निम्नलिखित बिंदुओं को ध्यान में रखें.

बिल्कुल न घबराएं

मुख्य परीक्षा में पूछे गए प्रश्न कठिन और बहुत कठिन प्रश्नों का मिश्रण है. कई बार पेपर के पहले लुक में अभ्यर्थी घबरा जाते हैं और खुद को अत्यधिक तनाव में डाल लेते हैं, जो अंततः उन उत्तरों से समझौता कर लेता है, जिन्हें अच्छी तरह से आजमाया जा सकता था.

स्टे पोजिटिव

याद रखें कि आप कुछ हज़ार में से एक हैं जो मेंस परीक्षा दे रहे हैं.  इसलिए अपनी योग्यता पर बिल्कुल भी शक न करें. अपनी तैयारी पर भरोसा रखें पूरी प्रक्रिया के दौरान आत्मविश्वास, ध्यान केंद्रित और सकारात्मक रहें.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की महातैयारियों पर UP के DGP का पहला इंटरव्यू | Prayagraj | Uttar Pradesh
Topics mentioned in this article