JEE Advanced 2024 कटऑफ कैसे तैयार की जाती है, क्या जनरल, ईडब्ल्यूएस, SC, ST के लिए अलग होता है Cut-offs 

JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड के आंसर-की और रिजल्ट में अभी एक-दो हफ्ते की देरी है, ऐसे में क्या आप भी जेईई एडवांस्ड का कटऑफ कितना जाएगा, जेईई एडवांस्ड कटऑफ की गणना कैसे की जाती है जैसे सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं तो यहां जानें-

Advertisement
Read Time: 3 mins
J
नई दिल्ली:

How JEE Advanced cut-offs are prepared?: आईआईटी मद्रास यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Madras) द्वारा इसी रविवार को जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा (JEE Advanced 2024) का आयोजन किया गया था. शेड्यूल के अनुसार जेईई एडवांस्ड 2024 का आंसर-की 2 जून को जारी किया जाएगा. इसके बाद आईआईटी मद्रास द्वारा जेईई एडवांस्ड 2024 रिजल्ट की घोषणा 9 जून को की जाएगी. जेईई एडवांस्ड के आंसर-की और रिजल्ट में अभी एक-दो हफ्ते की देरी है, ऐसे में उम्मीदवार गूगल पर लगातार यह सर्च कर रहे हैं कि इस साल जेईई एडवांस्ड का कटऑफ (Cut-offs) कितना जाएगा, जेईई एडवांस्ड कटऑफ की गणना कैसे की जाती है,पिछले वर्षों में जेईई एडवांस्ड का कटऑफ कितना रहा  और जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने अंक जरूरी हैं. 

JEE Advanced 2024 का पेपर 2 पेपर 1 से ज्यादा रहा टफ, छात्रों ने मैथ को बताया Challenging, तो कितना जाएगा इस बार का कटऑफ 

जेईई एडवांस्ड कटऑफ परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या, पंजीकरण कराने वाले छात्रों की संख्या, परीक्षा की कठिनाई स्तर और पिछले वर्ष के कटऑफ सहित कई चीजों के आधार पर तैयार किया जाता है. हर साल आईआईटी द्वारा जनरल, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और ओबीसी जैसी विभिन्न श्रेणियों के छात्रों के लिए अलग-अलग कटऑफ जारी किया जाता है. 

Advertisement

CBSE 12वीं वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का रिजल्ट 30 मई को, कक्षा 10वीं के अपडेटेड रिजल्ट इस डेट को

Advertisement

पिछल साल यानी 2023 में जेईई एडवांस्ड कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के लिए क्वालीफाइंग कटऑफ 23.89 प्रतिशत था, जो साल 2022 से कहीं ज्यादा ऊपर था. साल 2022 का सीआरएल कटऑफ 15.28 प्रतिशत था, जो साल 2012 के बाद से सबसे कम था. बता दें कि साल 2022 में जेईई एडवांस्ड में 1,55,538 उम्मीदवारों में से 40,712 उत्तीर्ण जबकि साल 2021 में 1,41,699 में से 41,862 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे.

Advertisement

CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए रीवैल्यूएशन प्रोसेस शुरू, आवेदन की अंतिम तिथि के साथ प्रोसेस देखें

जेईई एडवांस्ड पास प्रतिशत की बात करें तो साल 2022 में यह 26.17 प्रतिशत रहा, जबकि 2021 में यह 29.54 प्रतिशत था. प्रस्तावित कुल सीटों की संख्या से कम से कम दोगुना योग्य उम्मीदवारों का एक पूल प्राप्त करने के लिए 2021 की तुलना में योग्यता अंक भी कम कर दिए गए थे.जेईई एडवांस्ड जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए कुल प्रतिशत 13.89 प्रतिशत था जबकि एससी और एसटी श्रेणियों के लिए यह प्रतिशत 7.78 प्रतिशत रहा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Election | ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है : PM Modi ने Pakistan को चेताया
Topics mentioned in this article