HBSE Compartment Result: हरियाणा बोर्ड ने 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट को किया जारी, यहां करें चेक

कुल 32.97 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10 की पूरक परीक्षा और 47.89 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12 की सप्लीमेंट्री परीक्षा पास की है. बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने एक प्रेस बयान में कहा कि कक्षा 10 के कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 33,180 छात्र उपस्थित हुए थे, जिसमें से 10,939 पास हुए और 19,734 अभ्यर्थी कंपार्टमेंट की कैटेगरी में आए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने शुक्रवार, 20 नवंबर को माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक (कक्षा 10 और कक्षा 12) की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र अब अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं.

कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई के महीने में आयोजित की जानी थी, लेकिन चल रही COVID-19 महामारी के कारण, कंपार्टमेंट परीक्षा के आयोजन में देरी हुई. बाद में, परीक्षाएं 26 और 27 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की गईं.

कुल 32.97 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10 की पूरक परीक्षा और 47.89 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12 की सप्लीमेंट्री परीक्षा पास की है. बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने एक प्रेस बयान में कहा कि कक्षा 10 के कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 33,180 छात्र उपस्थित हुए थे, जिसमें से 10,939 पास हुए और 19,734 अभ्यर्थी कंपार्टमेंट की कैटेगरी में आए.

HBSE Compartment Result: कैसे करें डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  bseh.org.in. पर जाएं.

स्टेप 2-   ‘Secondary/Sr. Secondary Examination Oct 2020' पर क्लिक करें. (रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें)

स्टेप 3-  अब अपना रोल नंबर दर्ज करें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5-  प्रिंटआउट ले आना

उम्मीदवार आज से 20 दिनों के भीतर अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन और रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने 4 अगस्त, 2020 से HBSE 10 वीं और 12 वीं कंपार्टमेंट पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है और यह 13 अगस्त, 2020 तक जारी रही.

Featured Video Of The Day
Delhi News: विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर Delhi में Arvind Kejriwal की जनसभा, क्या कहा सुनिए...
Topics mentioned in this article