HBSE Board Exam 2023: 27 फरवरी से शुरू होने वाले हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाओं के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड 

HBSE Board Exam 2023: हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस महीने की 27 तारीख से शुरू होने वाली हैं. इस परीक्षा के लिए बोर्ड ने एचबीएसई एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
HBSE Board Exam 2023: हरियाणा बोर्ड की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू
नई दिल्ली:

HBSE Board Exam 2023: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education, Haryana) ने एचबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. स्कूल, हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in
के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साल 2023 की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र अपने स्कूल से एचबीएसई एडमिट कार्ड 2023 प्राप्त कर सकते हैं. छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वह स्कूल से एडमिट कार्ड बांटने के दिन और समय की जानकारी प्राप्त करें. 

VIRAL STORY: जब शौक के लिए IITian ने छोड़ दी MNC की नौकरी और YouTube पर शुरू किया चैनल

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव और सचिव श्री कृष्णा कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर 10वीं, 12वीं वार्षिक परीक्षा के लिए, कंपार्टमेंट, एडिशिनल सब्जेक्ट, मार्क्स इंप्रूवमेंट और फरवरी-मार्च 202 में स्वयंपाठी पूर्ण विषय के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. 

हरियाणा बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल 5,59,738 छात्रों ने पंजीकरण किया है, जिसमें 263409 छात्र कक्षा 12वीं यानी सीनियर सेकेंडरी और कक्षा 10वीं के 296329 छात्र हैं. स्टेट बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा की सारी तैयारी कर ली है. हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा राज्य के 1475 परीक्षा केंद्रों पर होगी. 

Maharashtra Board Exams 2023: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 10 हजार एग्जाम सेंटर पर हो रही परीक्षा

हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगी. वहीं एचबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी 2023 तक चलेगी. 

Advertisement

Haryana Board Admit card 2023: ऐसे करें डाउनलोड 

1.सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.

2.होमपेज पर एचओएस एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें.

3.नई विंडो खुलेगी, लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें. 

4.ऐसा करने पर हरियाणा ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रर्दशित होगा. 

5.एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.

CTET Result 2023: सीटीईटी रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट और जानिए पास होने के लिए चाहिए कितने अंक?

Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence ने जब इंसान को ही बता दिया धरती पर बोझ, जानें पूरी खबर | AI News| AI Threats