Haryana TET: 2 और 3 जनवरी को होगी परीक्षा, आज से आवेदन हुए शुरू

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है. यह परीक्षा 2 और 3 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार जल्द ही HTET एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Haryana TET: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने घोषणा की है कि हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) के लिए आवेदन सोमवार (16 नवंबर) को शाम 4 बजे से उपलब्ध होंगे.

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है. यह परीक्षा 2 और 3 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार जल्द ही HTET एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा फीस जमा करने के बाद, उम्मीदवार को फॉर्म का प्रिंट लेना चाहिए,"

उम्मीदवार के नाम में सुधार, पिता का नाम, माता का नाम और अन्य विवरण 5 दिसंबर से 8 दिसंबर तक बदले जा सकते हैं.स्तर, जाति श्रेणी और शारीरिक रूप से विकलांग विकल्प में कोई परिवर्तन नहीं होने दिया जाएगा

. अन्य माध्यमों से फैक्स, ई-मेल, पत्र आदि द्वारा प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा. एक से अधिक स्तर पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi का भाई Anmol Bishnoi दहशत का नया नाम, जिसपर NIA ने रखा लाखों का इनाम