HBSE Board Class 10th, 12th Exams 2024: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (HBSE) कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 24 नवंबर को समाप्त कर देगा. ऐसे में जिन छात्रों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org के माध्यम से हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं.इससे पहले, हरियाणा एचबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम 2024 फॉर्म को भरने की अंतिम तारीख 21 नवंबर थी. हालांकि स्कूल प्रमुख हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 25 नवंबर से 28 नवंबर तक 300 रुपये विलंब शुल्क का भुगतान करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एचबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक 1000 रुपये का विलंब शुल्क देकर किया जा सकता है.
बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में छात्र-छात्राओं का विवरण स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार सही ढंग से भरें. हरियाणा बोर्ड के छात्र इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उन्हें बोर्ड परीक्षा फॉर्म में अपनी स्कूल यूनिफॉर्म वाली लेटेस्ट फोटो ही अपलोड करना है.
बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने में छात्रों को कोई परेशानी न हो इसके लिए एचबीएसई ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. छात्र बोर्ड की इन हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 और 254309 पर संपर्क कर सकते हैं.
हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म कैसे भरें | How to apply for HBSE Class 10th, 12th Exams 2024
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद कक्षा 10वीं और 12वीं पंजीकरण पर क्लिक करें.
पूछे गए विवरण के साथ पंजीकरण करें और लॉगिन विवरण तैयार करें.
पूछे गए सभी विवरण जैसे व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक विवरण आदि दर्ज करें.
दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट पर क्लिक करें.
इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.
JEE Advanced 2024 के लिए पाठ्यक्रम जारी, जानें पिछले साल से कितना बदला सिलेबस