Haryana Board 10th Result 2024: हरियाणा बोर्ड 10वीं की मार्किंग शुरू, इस दिन तक घोषित होंगे नतीजे

HBSE 10th Result 2024: बीएसईएच ने सभी परीक्षा केंद्रों को 8 मई तक कॉपियों का मूल्यांकन पूरा करने का निर्देश दिया है. ऐसे में हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट के इस दिन घोषित होने की संभावना है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Haryana Board 10th Result 2024: हरियाणा बोर्ड 10वीं की मार्किंग जल्द ही पूरी होगी
नई दिल्ली:

HBSE Haryana Board Class 10th Result 2024: हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणामों की घोषणा के बाद अब बारी एचबीएसई 10वीं रिजल्ट की है. बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन, हरियाणा (BSEH) जल्द ही हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं नतीजों की घोषणा करेगा. इस साल तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों ने एचबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 दी है, जिनका रिजल्ट अगले 5 से 10 दिनों के भीतर जारी किया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो बीएसईएच ने सभी परीक्षा केंद्रों को 8 मई तक कॉपियों का मूल्यांकन पूरा करने का निर्देश दिया है. ऐसे में एचबीएसई 10वीं के नतीजे 10 मई तक जारी किए जाएंगे. हरियाणा बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के माध्यम से चेक कर सकेंगे. एचबीएसई रिजल्ट 2024 के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. 

CBSE 10th Result 2024: इस तारीख को घोषित होने जा रहा है सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट ! लेटेस्ट अपडेट यहां

ओवरऑल 33% अंक जरूरी

हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं इस साल फरवरी माह में आयोजित की गई थीं. हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 2204 27 फरवरी से 26 मार्च तक आयोजित की गई थीं. एचबीएसई परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय और ओवरऑल में 33% अंक प्राप्त करने होंगे. जो छात्र अधिक विषयों में फेल होते हैं, वे सप्लीमेंट्री एग्जाम देकर अपने नंबरों में सुधार कर सकते हैं. बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव हरियाणा बोर्ड 10वीं परिणाम घोषणा के दौरान सप्लीमेंट्री परीक्षा तिथियों 2024 की घोषणा की जाएगी. 

Advertisement

MHT CET 2024 परीक्षा आज, PCM ग्रुप के लिए दो शिफ्ट में होगी परीक्षा, सही जवाब देने पर केमिस्ट्री, फिजिक्स में 1 अंक जबकि मैथ में मिलेंगे 2 अंक 

Advertisement

पिछले साल तीन छात्र रहे टॉपर

पिछले साल एचबीएसई 10वीं के नतीजे 16 मई को घोषित किए गए थे, जिसमें तीन छात्र सोनू, हिमेशा और वर्षा ने हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में टॉप किया था. वहीं पिछले साल हरियाणा बोर्ड 10वीं का कुल पास प्रतिशत 65.43% था. इसमें हरियाणा कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 69.81% जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 61.41% था. 2023 की बोर्ड परीक्षा में कुल 2,86,425 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 37,342 छात्रों को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया था, जबकि 61,682 छात्र फेल रहे थे. पिछले साल सबसे अधिक पास प्रतिशत 89.02% रेवाडी जिले में दर्ज किया गया.

Advertisement

CBSE Result 2024: क्या सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 12 मई को आ रहा है? जानें पूरी बात

हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How to check HBSE Haryana Board Class 10th Result 2024

  • हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध कक्षा 10वीं परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद स्टूडेंट अपना रोल नंबर, जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही आपका हरियाणा बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब बोर्ड रिजल्ट चेक कर, इसका प्रिंट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
Jharkhand CM Hemant Soren ने किया चुनावी वादा पूरा किया, 56 लाख से अधिक महिलाओं को 1415 Cr की सौगात