Haryana Board Class 10th & 12th Re-Appear Exam Schedule 2022 Released: हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की री-अपीयर परीक्षा (re-appear examination) का शेड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड ऑफ एजुकेशन, हरियाणा ने एचबीएसई कक्षा 10वीं (HBSE Class 10th) और एचबीएसई कक्षा 12वीं (HBSE Class 12th) पार्सियल इम्प्रूवमेंट/ एडमिशनल/ री-अपीयर एग्जाम 2022 की डेट शीट अपने आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी कर दी है. हरियाणा बोर्ड की 10वीं, 12वीं री-अपीयर एग्जाम में बैठने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा का टाइमटेबल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
सेंट स्टीफन कॉलेज में नहीं होगा इंटरव्यू, CUET स्कोर के आधार पर होगा दाखिला, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा
परीक्षा 29 सितंबर से शुरू
हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक 10वीं, 12वीं री-अपीयर परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर 2022 से किया जाएगा. यह परीक्षा 29 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 तक चलेगी. यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. नोटिस के अनुसार परीक्षा हॉल में छात्रों को कैलकुलेटर और मोबाइल फोन लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी. छात्र इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें परीक्षा में एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा. बिना एडमिट कार्ड का छात्रों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.
IGNOU के एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन शुरू, योग्यता और आवेदन की लास्ट डेट देखें
Haryana Board Class 10,12 Date Sheet: ऐसे चेक करें शेड्यूल
1.हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
2.इसके बाद होमपेज पर Date Sheet Secondary/Sr.Secondary (Academic/HOS) Examination September-2022 Press Note पर क्लिक करें.
3.अब स्क्रीन पर डेट शीट दिखाई देगी.
4.इसे ध्यान से पढ़ें और निर्देश भी पढ़ें.
5.डेट शीट डाउनलोड करें और अपने संदर्भ के लिए एक प्रति अपने पास रखें.
IGNOU Admission 2022: जुलाई सत्र के लिए एडमिशन की लास्ट डेट फिर बढ़ी, नई तारीख जानें