Republic Day 2021: स्कूल और कॉलेज के करीब 100 छात्रों को मिलेगा शानदार मौका, प्रधानमंत्री के बॉक्स से देख सकेंगे गणतंत्र दिवस परेड

Republic Day 2021:  स्कूल और कॉलेज के कम से कम 100 मेधावी छात्रों को मंगलवार को प्रधानमंत्री के बॉक्स से गणतंत्र दिवस परेड देखने का मौका मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Republic Day 2021: स्कूल, कॉलेज के करीब 100 छात्रों को प्रधानमंत्री के बॉक्स से गणतंत्र दिवस परेड देखने का मिलेगा मौका.
नई दिल्ली:

Republic Day 2021:  स्कूल और कॉलेज के कम से कम 100 मेधावी छात्रों को मंगलवार को प्रधानमंत्री के बॉक्स से गणतंत्र दिवस परेड देखने का मौका मिलेगा. यह जानकारी शिक्षा मंत्रालय ने दी है. छात्रों को परेड के बाद शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' के साथ बातचीत करने का भी मौका मिलेगा. शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘यह जानकारी साझा करते हुए खुशी है कि देशभर के मेधावी छात्रों को प्रधानमंत्री बॉक्स से गणतंत्र दिवस 2021 परेड देखने का मौका मिलेगा. उन्हें भारत के शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल ‘निशंक' से मिलने और बातचीत करने का भी मौका मिलेगा.''

 मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, इसके लिए 100 छात्रों को चुना गया है, जिसमें से 50 स्कूलों से और 50 उच्च शिक्षा संस्थानों से हैं. पिछले साल देशभर के सीबीएसई और विश्वविद्यालयों के कुल 105 टॉपरों को प्रधानमंत्री बॉक्स से 71वीं गणतंत्र दिवस परेड देखने का मौका मिला था.

अधिकारी ने शुक्रवार को कहा था कि कोविड-19 सुरक्षा मानदंडों के कारण मोटर साइकिल सवारों की कलाबाजी राजपथ पर इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं होगी. वहीं दर्शकों की संख्या भी कम रहेगी. अधिकारी ने कहा था कि एक दूसरे से दूरी बनाये रखने के नियम की वजह से 72 वें गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में वीरता पुरस्कार विजेताओं और बहादुरी पुरस्कार हासिल करने वाले बच्चों की परेड भी नहीं होगी. साथ ही, इस वर्ष आयोजन में कोई मुख्य अतिथि नहीं होगा.

कोविड-19 संबंधी नियमों के चलते इस वर्ष, गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वालों की संख्या कम करके मात्र 401 कर दी गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article