GUJCET 2023: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, इस डेट तक कर सकेंगे Apply

GUJCET 2023: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org के माध्यम से जीयूजेसीईटी 2023 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
GUJCET 2023: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू
नई दिल्ली:

GUJCET 2023: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 6 जनवरी, 2023 से शुरू हो रही है. इंजीनियरिंग और फार्मेसी में डिग्री और डिप्लोमा प्रोग्राम में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org के माध्यम से जीयूजेसीईटी 2023 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. जीयूजेसीईटी 2023 पंजीकरण प्रक्रिया (GUJCET 2023 registration process) 6 जनवरी 2023 से शुरू होकर 20 जनवरी 2023 तक चलेगी. गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) द्वारा  GUJCET 2023 का आयोजन किया जाता है.

NEET PG 2023: एनबीई ने जारी किया नोटिस, नीट पीजी के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार

गुजरात सीईटी (Gujarat CET) के लिए उम्मीदवारों को 350 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जीएसएचएसईबी बोर्ड द्वारा एचएससी साइंस स्ट्रीम के ए, बी और एबी समूह के उम्मीदवार जीयूजेसीईटी 2023 में भाग ले सकते हैं. भौतिकी और गणित के साथ कक्षा 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा  में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक (एससी/एसटी/एसईबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत) प्राप्त करने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बारहवीं में वैकल्पिक विषय के रूप में रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर या व्यावसायिक पाठ्यक्रम में से कोई एक  होना चाहिए. 

IBPS PO Mains Result: पीओ भर्ती मुख्य परीक्षा का रिजल्ट ibpsonline.ibps.in पर जारी, नवंबर में हुई थी परीक्षा

जीयूजेसीईटी 2023 परीक्षा (GUJCET 2023 exam) के लिए पंजीकरण के इच्छुक उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता और निवास से संबंधित डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखना चाहिए. आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट आकार के फोटो, सिग्नेचर और एक फोटो आईडी प्रूफ की स्कैन की गई इमेज को अपलोड करना होगा. 

UPSC ने स्टेनोग्राफर 2022 परीक्षा तिथि का किया ऐलान, इस तारीख को होगी परीक्षा 

Advertisement

GUJCET 2023 Application Form: ऐसे भरे फॉर्म

1.GUJCET 2023 की वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाएं.

2.अब पंजीकरण पूरा करें और लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें. 

3.इसके बाद निर्देशानुसार GUJCET 2023 आवेदन पत्र भरें.

4.अब प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

5.अंत में आवेदन जमा करें और पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
Mukesh Chandrakar Murder BREAKING: SIT ने हैदराबाद से Suresh Chandrakar को हिरासत में लिया गया
Topics mentioned in this article