GUJCET 2024: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, बीटेक- बीफॉर्मा में मिलेगा एडमिशन

GUJCET 2024: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
GUJCET 2024: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
नई दिल्ली:

GUJCET Registration 2024: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. गुजरात सीईटी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी है. जीयूजेसीईटी 2024 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 350 रुपये शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या एसबीआई-ई-पे से करना होगा. 

GUJCET Registration 2024 Direct link

Add image caption here

गुजरात सीईटी एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन गुजरात के कॉलेजों में बीटेक और बीफॉर्मा प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए किया जाता है. इस साल यह परीक्षा 31 मार्च को आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा 2 अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा के चलते तारीख बदल दी गई है. 

Pariksha Pe Charcha 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, अगर आप भी प्रधानमंत्री मोदी से संवाद तो आज ही करें Apply

एग्जाम पैटर्न की बात करें तो गुजरात सीईटी का क्यूश्चन पेपर गुजरात बोर्ड कक्षा 11वीं, 12वीं के केमिस्ट्री, फिजिक्सर, साइंस और मैथ विषय से तैयार किया जाता है. यह परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाती है. गुजरात सीईटी में कुल 120 प्रश्न होते हैं, जिसे हल करने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय मिलेगा. 

Winter Vacation in Delhi: दिल्ली के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां अनाउंसड, जानें कितने दिनों की रहेगी छुट्टी और कब खुलेंगे स्कूल

गुजरात सीईटी 2024 के लिए कैसे करें आवेदन | How to Register for GUJCET 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाएं.

  • होमेपज पर क्लिक हियर फॉर न्यू कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. 

  • बेसिक जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.

  • इसके बाद जेनरेट किए गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.

  • अब GUJCET 2024 आवेदन फॉर्म भरें.

  • इसके बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए कंफर्मेंशन पेज डाउलोड करें. 

Yearender2023: साल 2023 की सीबीएसई बोर्ड के बड़ी घोषणाएं, दो बार बोर्ड परीक्षा और No award, डिटेल यहां 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाला Mumbai के Thane से गिरफ्तार | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article