GUJCET Registration 2024: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. गुजरात सीईटी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी है. जीयूजेसीईटी 2024 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 350 रुपये शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या एसबीआई-ई-पे से करना होगा.
GUJCET Registration 2024 Direct link
गुजरात सीईटी एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन गुजरात के कॉलेजों में बीटेक और बीफॉर्मा प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए किया जाता है. इस साल यह परीक्षा 31 मार्च को आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा 2 अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा के चलते तारीख बदल दी गई है.
एग्जाम पैटर्न की बात करें तो गुजरात सीईटी का क्यूश्चन पेपर गुजरात बोर्ड कक्षा 11वीं, 12वीं के केमिस्ट्री, फिजिक्सर, साइंस और मैथ विषय से तैयार किया जाता है. यह परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाती है. गुजरात सीईटी में कुल 120 प्रश्न होते हैं, जिसे हल करने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय मिलेगा.
गुजरात सीईटी 2024 के लिए कैसे करें आवेदन | How to Register for GUJCET 2024
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाएं.
होमेपज पर क्लिक हियर फॉर न्यू कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
बेसिक जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
इसके बाद जेनरेट किए गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.
अब GUJCET 2024 आवेदन फॉर्म भरें.
इसके बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए कंफर्मेंशन पेज डाउलोड करें.