GPAT 2022 Exam: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, डायरेक्ट इस लिंक पर जाकर भरें फॉर्म

GPAT Exam 2022: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2022 की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है जो कि 17 मार्च तक चलने वाली है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
GPAT 2022 Exam: आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च तक चलने वाली है
नई दिल्ली:

GPAT Exam 2022: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2022 की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस साल जो भी उम्मीदवार GPAT परीक्षा देना चाहते हैं. वो वक्त रहते अपना पंजीकरण करवा लें. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो कि 17 मार्च तक चलने वाली है. ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) के लिए ऑनलाइन माध्यम से ही पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण करने के लिए GPAT 2022 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2022 के लिए कैसे आवेदन करें

1.जीपीएटी की आधिकारिक वेबसाइट - gpat.nta.nic.in पर जाएं
2.होम पेज पर GPAT 2022 का लिंक होगा. इसपर क्लिक कर दें और पंजीकरण करें.
3.निर्देशानुसार आगे नाम, पता और शिक्षा योग्यता सहित व्यक्तिगत विवरण भरें
4.आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
5.आवेदन शुल्क का भुगतान करें
 

याद रहे कि GPAT 2022 के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 17 मार्च है. हालांकि, GPAT आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 18 मार्च (रात 11:50 बजे) है.

आप सीधे इस लिंक पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं- GPAT Exam 2022 Application

कौन कर सकता है आवेदन

GPAT 2022 के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, कॉलेज से फार्मेसी पाठ्यक्रमों में स्नातक की डिग्री होगी या जिनका फाइनल ईयर का रिजल्ट प्रवेश परीक्षा शुरू होने से पहले घोषित होगा. इसके अलावा केवल भारत के नागरिक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए कोई आयु प्रतिबंध नहीं है.

ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) परीक्षा क्या होती है

ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) M.Pharm कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए लिया जाता है. जो छात्र इस परीक्षा को पास करते हैं वो देश के टॉप M.Pharm कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में Kejriwal के खिलाफ यमुना कार्ड चलकर Yogi कैसे बन गए हैं BJP के लिए उपयोगी?