GPAT 2021: आज जारी किए जाएंगे रिजल्ट, यहां जानें- कैसे करना है चेक

GPAT परीक्षा हर साल NTA द्वारा देश भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में MPharma पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इस साल की GPAT परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

GPAT 2021 exam results 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सबसे पहले संभावित रूप से ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2021 का परिणाम आज आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के आधिकारिक परीक्षा कैलेंडर में GPAT 2021 परिणाम के जारी होने की तारीख 15 मार्च, 2021 बताई गई है. GPAT 2021 परीक्षा 27 फरवरी, 2021 को देश भर के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी.

GPAT परीक्षा हर साल NTA द्वारा देश भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में MPharma  कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इस साल की GPAT परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.

GPAT 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  gpat.nta.nic.in. पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘GPAT 2021 Result' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
क्या है 5th और 8th Class के लिए No Detention Policy, इसे खत्म करने से क्या पड़ेगा असर?