JKBOSE 12th Kashmir Results: रिजल्ट जारी, 83% लड़कियों ने पास की परीक्षा

छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 12 वीं के JKBOSE परिणाम देख सकते हैं. जांच करने के लिए, उम्मीदवार JKBOSE वेबसाइट - jkbose.ac.in पर जा सकते हैं और रोल नंबर सहित लॉगिन क्रेडेंशियल डालें और अपने JKBOSE कक्षा 12 के परिणाम तक पहुंच सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

JKBOSE Class 12 Kashmir Results: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कश्मीर डिवीजन के नियमित छात्रों के लिए कक्षा 12वीं के वार्षिक परिणाम घोषित किए हैं. JKBOSE कक्षा 12 वीं के परिणाम में नियमित छात्रों का कुल पास प्रतिशत 80 प्रतिशत है. वहीं इस साल परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मार ली है. जहां 12वीं में 78% लड़के पास हुए हैं वहीं 83% लड़कियों ने परीक्षा पास की है.

कश्मीर डिवीजन से JKBOSE कक्षा 12वीं नियमित परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने वाले कुल छात्रों में से, लड़कियों ने सभी धाराओं से शीर्ष स्थान हासिल किया है.

कश्मीर घाटी में कक्षा 12वीं के लिए वार्षिक परीक्षाएं पिछले साल 12 नवंबर को COVID-19 सावधानियों के साथ शुरू हुईं.  चल रहे COVID-19 महामारी के दौरान छात्रों को होने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, कश्मीर क्षेत्र के JKBOSE कक्षा 12वीं के उम्मीदवारों को कुल 100 अंकों में से केवल 60 अंकों का प्रयास करना था. जम्मू और कश्मीर बोर्ड परीक्षा कश्मीर डिवीजन के छात्रों के लिए 626 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी,

JKBOSE कक्षा 12वीं कश्मीर डिवीजन परिणाम की जांच कैसे करें

छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 12 वीं के JKBOSE परिणाम देख सकते हैं. जांच करने के लिए, उम्मीदवार JKBOSE वेबसाइट - jkbose.ac.in पर जा सकते हैं और रोल नंबर सहित लॉगिन क्रेडेंशियल डालें और अपने JKBOSE कक्षा 12 के परिणाम तक पहुंच सकते हैं.

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाएं.

स्टेप 3-रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4- रोल नंबर डालें और सबमिट करें.

स्टेप 5- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर को लेकर Ministry Of Home Affairs ने क्या सख़्त कदम उठाए? | Neeta Ka Radar