GATE answer key 2021: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT बॉम्बे) GATE 2021 परीक्षा की आंसर की और प्रश्न पत्र 2 मार्च, 2021 तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in. पर जारी करेगा.
आंसर की जारी होने के बाद, जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपनी आंसर की आधिकारिक वेबसाइट iitb.ac.in.पर देख सकते हैं. GATE 2021 की परीक्षा 6 फरवरी, 7, 13 और 14, 2021 को आयोजित की गई थी. 2 से 4 मार्च के बीच उम्मीगदवार ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं.
GATE 2021 Answer key: कैसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in. पर जाएं.
स्टेप 2- "GATE 2021 answer key" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4- आपके द्वारा दिखाए गए पेपर का चयन करें.
स्टेप 5- सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 6- GATE 2021 की आंसरी की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
स्टेप 7- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट ले लें. (यहां पढ़ें जरूरी तारीखें)
GATE परीक्षा के लिए कुल 8,82,684 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. प्रवेश परीक्षा से उम्मीदवारों को M.E, M.Tech, M.Arch, Ph.D. कोर्सेज में प्रवेश मिल सकेगा. अभ्यर्थी आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठा सकेंगे. प्रति प्रश्न आमतौर पर आपत्तियां उठाने के लिए 500 रुपये फीस देनी होगी.