GATE 2025 के लिए परीक्षा शहरों की सूची अपडेट, सिटी सेंटर आठ जोन में विभाजित, अब इन शहरों में होगी परीक्षा

GATE 2025 Exam: गेट 2025 के लिए परीक्षा शहरों की सूची अपडेट कर दी गई है. इस बार गेट सिटी सेंटर को आठ जोन में विभाजित किया गया है. परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
GATE 2025 के लिए परीक्षा शहरों की सूची अपडेट
नई दिल्ली:

GATE 2025 Exam City List Updated: गेट 2025 यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे गेट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2024 है. गेट 2025 परीक्षा अगले साल फरवरी में आयोजित की जाएगी. गेट 2025 का आयोजन आईआईटी रूड़की द्वारा किया जा रहा है. आईआईटी रूड़की ने गेट 2025 परीक्षा के लिए संभावित परीक्षा शहरों की सूची जारी कर दी है. अगले साल गेट परीक्षा आठ जोन में आयोजित की जाएगी.

CBSE बोर्ड और ICSE बोर्ड में क्या है अंतर, दोनों में से कौन सा बोर्ड बेहतर, स्टेट बोर्ड इनसे कैसे है अलग

गेट 2025 परीक्षा इन शहरों में

गेट 2025 के लिए परीक्षा शहरों की सूची अपडेट की गई है. गेट परीक्षा आठ जोन में आयोजित की जाएगी जिसमें आईआईएससी बेंगलुरु (IISc), आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay), आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi), आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati), आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur), आईआईटी खड़गपुर (IIT Khagargpur), आईआईटी मद्रास (IIT Madras) और आईआईटी रूड़की ( IIT Roorkee) शामिल हैं. उम्मीदवार गेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आठ जोन की सूची देख सकते हैं. 

Advertisement

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई ने आगामी परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव! कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों की संख्या 50% बढ़ाई

चुन सकते हैं तीन विकल्प

उम्मीदवार परीक्षा शहरों की सूची में से तीन शहर चुन सकते हैं. तीनों विकल्प एक ही गेट 2025 जोन से होने चाहिए. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार गेट 2025 में एक नया शहर जोड़ने या मौजूदा शहर को हटाने और एक ऐसा शहर आवंटित करने का अधिकार सुरक्षित है जो उम्मीदवार द्वारा चुने गए किसी भी विकल्प से अलग हो सकता है. एग्जाम सिटी में कोई भी बदलाव वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा. इस वर्ष गेट परीक्षा के लिए कोई अंतर्राष्ट्रीय केंद्र नहीं है. गेट 2025 परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक विदेशी या भारतीय नागरिकों को परीक्षा देने के लिए भारत आना होगा.

Advertisement

CBSE बोर्ड परीक्षा का सैंपल पेपर जारी, कक्षा 9वीं से 12वीं के इस विषय का सैंपल पेपर जारी, यहां से डाउनलोड करें

Advertisement

1 फरवरी से परीक्षा

 गेट 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. परीक्षा के नतीजे 19 मार्च 2025 को घोषित की जाएंगी. गेट 2025 परीक्षा 30 पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी.

Featured Video Of The Day
4 दिन बाद FIR दर्ज, Accident का Haryana से Connection क्या?
Topics mentioned in this article