GATE 2024 Registration: गेट यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2024) परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु (IISc Bangalore) आज, 12 अक्टूबर को गेट एग्जाम के लिए चल रही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समाप्त कर देगा. ऐसे में जो स्टूडेंट गेट 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे बिना देरी आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं और एप्लीकेशन फॉर्म भर दें. कारण कि आज के बाद गेट परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवारों को लेट फीस का भुगतान करना होगा. लेट फीस के साथ आवेदन फॉर्म 20 अक्टूबर 2023 तक भरा जाएगा.
गेट 2024 के लिए महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए प्रति टेस्ट पेपर आवेदन शुल्क 900 रुपये और विदेशी नागरिकों सहित अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 1800 रुपये है. वहीं आज, 12 अक्टूबर के बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1400 रुपये और अन्य के लिए 2300 रुपये है.
शेड्यूल के अनुसार गेट 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने की अंतिम तिथि 29 सितंबर थी, जिसे बाद में 5 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था. इसके बाद स्टूडेंट को एक और मौका देते हुए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाई गई थी. गेट 2024 के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स 7 नवंबर से 11 नवंबर 2023 तक अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे.
गेट 2024 परीक्षा के लिए कैसे भरें फॉर्म | How to apply for GATE 2024 Registration
IISc GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें.
कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.