GATE 2024 Answer Key: गेट परीक्षा का आंसर-की जारी, अभ्यर्थी इस तारीख तक दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन 

GATE 2024 Answer Key: 3 फरवरी से 11 फरवरी तक चली गेट 2024 परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया है. उम्मीदवार गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
GATE 2024 Answer Key: गेट परीक्षा का आंसर-की जारी
नई दिल्ली:

GATE 2024 Answer Key: गेट परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया गया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर (IISc,Bengaluru)  ने गेट यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा का प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस साल गेट की परीक्षा दी है, वे गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. गेट 2024 आंसर-की चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. जो उम्मीदवार गेट 2024 आंसर-की से संतुष्ट नहीं है, वे इसपर आपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवार 22 फरवरी से 25 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी दर्ज करा सकते हैं.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम यहां

गेट 2024 परीक्षा का आयोजन इसी महीने किया गया था. यह परीक्षा 3 से 11 फरवरी, 2024 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. शेड्यूल के मुताबिक गेट परीक्षा का परिणाम 16 मार्च, 2024 को घोषित किया जाएगा. वहीं गेट 2024 स्कोर कार्ड 23 मार्च, 2024 तक उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement

CUET PG 2024 स्कोर के जरिए दिल्ली की इन यूनिवर्सिटीज में मिलेगा दाखिला, कॉलेज की लिस्ट यहां देखें

गेट 2024 आंसर-की कैसे डाउनलोड करें |  How to download GATE 2024 answer key

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट गेट2024.iisc.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर GATE 2024 मास्टर प्रश्न पत्र और कुंजी लिंक पर जाएं.

  • आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

  • आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी.

  • अब आंसर-की जांचें और डाउनलोड करें.

  • इसके बाद अपने आंसर से आंसर-की का मिलान करें. 

NEET 2024: नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे, जानें नीट लेटेस्ट अपडेट, डेट और Eligibility

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध