GATE 2023: गेट आंसर-की का इंतजार हुआ खत्म, आईआईटी कानपुर कल जारी करेगा, टाइम यहां देखें   

GATE 2023: आईआईटी कानपुर, गेट 2023 आंसर-की कल आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जारी करेगा. उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर इसकी जांच कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
GATE 2023: गेट आंसर-की का इंतजार हुआ खत्म, आईआईटी कानपुर कल जारी करेगा
नई दिल्ली:

GATE 2023: गेट आंसर-की का इंतजार हुआ खत्म. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT kanpur), गेट 2023 आंसर-की अपने आधिकारिक वेबसाइट पर कल, 21 फरवरी को जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाकर गेट आंसर-की ( GATE Answer Key 2023) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की चेक करने के लिए उम्मीदवार को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. गेट आंसर-की 2023 तारीख की घोषणा ऑथोरिटी द्वारा गेट नोटिफिकेशन के साथ ही जारी किया गया था. पिछले ट्रेंड को देखें तो गेट का आंसर-की दोपहर 12 बजे से पहले जारी किया जा सकता है. 

NEET PG 2023: नीट पीजी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज हो जाएगी बंद, Apply now

जो उम्मीदवार गेट आंसर-की से संतुष्ट नहीं है, वे इसे चैलेंज भी कर सकते हैं. उम्मीदवार 22 फरवरी से 25 फरवरी के बीच आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद आईआईटी कानुपर द्वारा गेट का फाइनल आंसर-की 2023 जारी किया जाएगा. 

Advertisement

आईआईटी कानपुर गेट 2023 का रिजल्ट 16 मार्च को घोषित करेगा, जबकि स्कोरकार्ड 21 मार्च को वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. बता दें कि गेट 2023 रीस्पांस शीट 15 फरवरी को जारी किया गया था. उम्मीदवार अपने नामांकन आईडी/ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से गेट 2023 की रीस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते हैं. गेट आंसर-की और रीस्पांस शीट का उपयोग करके, उम्मीदवार रिजल्ट से पहले गेट परीक्षा में अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं. 

Advertisement

IGNOU January Session Admission 2023: आज इग्नू री-रजिस्ट्रेशन और फ्रेश एडमिशन की रजिस्ट्रेशन विंडो हो जाएगी बंद

Advertisement

गेट 2023 परीक्षा 4 और 5 फरवरी, 2023 और 11 और 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की गई थी. रिपोर्ट के अनुसार आईआईटी गेट परीक्षा में 8.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. 

Advertisement

GATE 2023 Answer Key: ऐसे करें डाउनलोड

1.गेट 2023 की आधिकारिक वेबसाइट - gate.iitk.ac.in पर जाएं.

2.गेट आंसर-की डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

3.अब विषयवार GATE आंसर-की 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

4.अंत में गेट आंसर-की डाउनलोड करें और संभावित स्कोर की गणना करें.

UGC NET 2023: यूजीसी नेट परीक्षा कल से शुरू,  57 विषयों के लिए दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article